Rajasthan Viral Girl Sushila Meena: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जैसे बॉलिंग एक्शन से गेंदबाजी करने वाली एक लड़की का वीडियो बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियों में दिख रही लड़की राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरियावद कस्बे की है. वायरल वीडियो में 12 साल की यह लड़की भारत के स्टार तेज गेंदबाज रहे जहीर खान जैसी गेंदबाजी करती नजर आ रही है. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद यह वीडियो और बड़ी तेजी से फैली. राजस्थान के कई नेता और मंत्रियों ने उस बच्ची से बात भी की. साथ ही उसे आगे की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए सरकार से मांग भी की.
सुशीला मीणा की बैटिंग का वीडियो आया सामने
अब इस वायरल गर्ल की बैटिंग का वीडियो भी सामने आया है. बैटिंग में यह बच्ची भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरफ शॉट लगाती नजर आ रही है. हंसराज मीणा नामक एक यूजर ने सुशीला मीणा की बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया. इस वीडियो में सुशीला क्रीज से बाहर निकलकर बेखौफ लंबे-लंबे शॉट लगाती नजर आ रही है.
अभी तो आप लोगों ने सुशीला मीणा की बोलिंग देखी है, अब बेटिंग भी देख लो! शानदार बोलिंग के साथ रोहित शर्मा की तरह बेहतरीन बेटिंग का हुनर भी रखती हैं। ऐसी आदिवासी प्रतिभाओं पर हमें गर्व है और इन्हें प्रोत्साहित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/3DrrzviBME
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) December 21, 2024
राज्यवर्धन राठौड़ बोले- सरकार देगी हरसभंव मदद
राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को सुशीला मीणा से फोन पर बात कर उसकी प्रतिभा को निखारने में सरकार द्वारा मदद किए जाने का भरोसा दिलाया. राज्यवर्धन राठौड़ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- आज राजस्थान की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी सुशीला मीणा से फोन पर बात हुई. बीटिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. सुशीला का उत्साह, समर्पण और देश के लिए कुछ बड़ा करने का जज़्बा हर किसी को प्रेरित करता है.
आज #राजस्थान की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी सुशीला मीणा से फोन पर बात हुई। बीटिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। सुशीला का उत्साह, समर्पण और देश के लिए कुछ बड़ा करने का जज़्बा हर किसी को प्रेरित करता है।
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 21, 2024
राजस्थान सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग… pic.twitter.com/XEd4U0YaRF
राजस्थान सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से हर युवा खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारने और उन्हें उनके सपनों को साकार करने में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्यारी बिटिया सुशीला को ढेरों शुभकामनाएं.
कौन है वायरल वीडियो वाली बच्ची
वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के रामेर तालाब की रहने वाली सुशीला मीणा है. सुशीला मात्र 12 साल की है. सुशीला का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. इसके बाद भी सुशीला में क्रिकेट की गजब की प्रतिभा है. सुशीला तेज गेंदबाजी करती है. सुशीला का एक्शन जहीर खान जैसा है.
खेती और मजदूरी कर परिवार चलाते हैं पिता
सुशीला के पिता का नाम रतनलाल मीणा जबकि मां का नाम शांति बाई मीणा है. सुशीला के माता-पिता मजदूरी और खेती कर अपना गुजारा करती है. सुशीला के कोच और शिक्षक ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि सुशीला को सही ट्रेंनिग मिले तो यह क्रिकेट की दुनिया में पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है.
यह भी पढ़ें - जहीर खान जैसा एक्शन, राजस्थान की सुशीला मीणा के सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन; ट्रेनिंग मिले तो बन जाएगी बात