
Cricket: पिछले साल दिसंबर में राजस्थान की एक क्रिकेटर लड़की का वीडियो वायरल हुआ था. प्रतापगढ़ ज़िले (Pratapgarh) की सुशीला (Sushila) के बोलिंग एक्शन की तुलना पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर ख़ान (Zaheer Khan) से की गई थी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस पर कमेंट किया था. और अब पाकिस्तान की के बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह बैटिंग करते हुए दिखाई दे रही है. रोहित शर्मा की तरह शॉट लगाती 6 साल की इस बच्ची का वीडियो देख इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का इंतज़ार कर रहे यूज़र प्रतिक्रिया कर रहे हैं.
इस बच्ची का वीडियो इंग्लैंड के क्रिकेट अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर शेयर किया है. इस 6 साल की बच्ची का नाम सोनिया बताया गया है. कैप्शन में लिखा है- "टैलेंटेड सोनिया खान फ्रॉम पाकिस्तान (जो रोहित शर्मा की तरर पुल शॉट लगाती है)."
इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक व्यक्ति इस छोटी सी बच्ची को बॉल फेंकता है और वह एक के बाद एक शॉट लगाती है. एक बॉल पर वह शानदार पुल शॉट लगाती है, जो रोहित शर्मा का फेवरिट शॉट रहा है.
6 yrs old ~ Talented Sonia Khan from Pakistan 🇵🇰 (Plays Pull Shot like Rohit Sharma) 👏🏻 pic.twitter.com/Eu7WSOZh19
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 19, 2025
पाकिस्तानी टीम पर होने लगे कमेंट
शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे 12,000 से ज्यादा यूज़र लाइक कर चुके हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र इस पर कमेंट कर रहे हैं, और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के हाल पर फब्तियां कस रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा- "सचमुच गजब का क्रिकेट. नन्ही सोनिया खान शानदार शॉट लगा रही है. गली क्रिकेट का यह शानदार प्रदर्शन है."
एक और यूज़र ने लिखा- "पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अभी जो हालत है और वह न्यूज़ीलैंड में जिस तरह से खेल रही है, शायद ये बच्ची उनसे अच्छा खेल सकती है."
एक अन्य ने लिखा- "बच्ची को न्यूज़ीलैंड भेज देना चाहिए, शायद यही मैच जितवा पाएगी."
एक और ने लिखा- "यह रिज़वान और बाबर से अच्छा खेलती है, इसे पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में रखना चाहिए."
एक और यूज़र ने लिखा- "रोहित शर्मा बनना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन वह निश्चित तौर पर पाकिस्तान की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम को कोचिंग दे सकती है. शायद इस बच्ची से कुछ सीख लें."
ये भी पढ़ें-: Video: पाकिस्तान में फर्जी चीनी कॉल सेंटर पर पड़ी रेड, लोगों ने टीम के सामने लूट लिया सारा सामान