विज्ञापन

भीलवाड़ा के जैन मंदिर में करोड़ों के गहनों की चोरी, रात के अंधेरे में चोरों ने लगाई सेंध; श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

राजस्थान में भीलवाड़ा के जहाजपुर में शाहपुरा रोड पर स्थित स्वस्ति धाम जैन मंदिर में बीती रात चोरों ने सवा करोड़ रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैला हुआ है.

भीलवाड़ा के जैन मंदिर में करोड़ों के गहनों की चोरी, रात के अंधेरे में चोरों ने लगाई सेंध; श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश
वारदात को अंजाम देकर जाते हुए चोर.

Rajasthan News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में शाहपुरा रोड पर स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्वस्ति धाम मंदिर में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोर ने मंदिर की दीवार पर दुपट्टे की मदद से चढ़कर सवा करोड़ रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. इस सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा दिया है.

जानें चोरों ने क्या-क्या चुराया 

चोर ने मंदिर में स्थापित भगवान मुनि सुव्रतनाथ की प्रतिमा के पीछे लगा 1.3 किलोग्राम वजनी सोने का आभामंडल, 3 किलोग्राम चांदी के आभूषण और बेशकीमती पत्थरों से जड़ा एक स्वर्ण जड़ित कछुआ चुरा लिया. इसके अलावा, आदिनाथ भगवान की वेदी से स्वर्ण पॉलिश युक्त श्री यंत्र भी गायब है. यह चोरी 22 मई की मध्यरात्रि 12 से 1 बजे के बीच हुई.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में चोर की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में एक व्यक्ति सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने मंदिर में अनधिकृत रूप से घुसता दिख रहा है. वह दीवार पर दुपट्टे की मदद से चढ़ा और खिड़की से भाग निकला. सुबह 8 बजे भगवान का अभिषेक करने आए श्रद्धालुओं को चोरी का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य और जहाजपुर डिप्टी नरेंद्र पारिक मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. भीलवाड़ा की फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जहाजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश तेज कर दी है.

श्रद्धालुओं में आक्रोश

इस चोरी ने जैन समुदाय और स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है. मंदिर के मंत्री पारस जैन ने पुलिस से जल्द से जल्द चोर को पकड़ने और चोरी गए आभूषण बरामद करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ERCP परियोजना को लेकर एक्टिव भजनलाल सरकार, वन विभाग को जमीन आवंटित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close