
Rajasthan News: राजस्थान में जैसलमेर सांगड़ थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्र के स्टोर में हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ऑपरेशन खुलासा के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर की गई. चोरी गए सामान में एल्युमिनियम केबल, पावर बैटरी और अन्य कीमती उपकरण शामिल हैं. इस सफलता ने पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता को दर्शाया है.
17 मई की रात हुई थी चोरी
17 मई को सुजलॉन ग्लोबल सर्विस के सुपरवाइजर नेपाल सिंह ने सांगड़ थाने में शिकायत दर्ज की. उन्होंने बताया कि मोडा गणेशपुरा और सिरुवा गांव की सरहद पर स्थित कंपनी के सीएमएस ऑफिस के स्टोर में रात 8:30 बजे कुछ बदमाश सफेद बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार होकर घुसे. उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर एल्युमिनियम केबल, पावर बैटरी, इंडक्शन और अन्य सामान चुरा लिया. शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, सीओ रूपसिंह ईन्दा और सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित कीं. इन टीमों ने तकनीकी जानकारी और स्थानीय सूत्रों की मदद से चोरी का खुलासा किया. पांच आरोपियों—सुरेश कुमार भील (23), नरपत राम भील (28), गणपत राम भील (23), ठाकरा राम भील (25) और चंद्रप्रकाश मेघवाल (22) को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है. विस्तृत पूछताछ और जांच जारी है ताकि चोरी के सामान की बरामदगी और अन्य संभावित संलिप्तता का पता लगाया जा सके. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत है और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है. यह घटना पवन ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े करती है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Heat Wave: श्रीगंगानगर में तापमान पहुंचा 48 डिग्री के करीब, पश्चिम में आंधी और बारिश की संभावना