विज्ञापन

12 लाख की स्मैक, 24 लाख कैश, झालावाड़ में डीएसटी टीम और पुलिस ने गिरफ्तार किया तस्कर

राजस्थान के झालावाड़ जिले में GST टीम और सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख की 63 ग्राम स्मैक, 24 लाख से ज्यादा नगदी, और एक स्विफ्ट कार को जब्त किया है.

12 लाख की स्मैक, 24 लाख कैश, झालावाड़ में डीएसटी टीम और पुलिस ने गिरफ्तार किया तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें उन्होंने स्मैक तस्कर को 12 लाख से ज्यादा की स्मैक और 24 लाख से अधिक नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम ने तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया गया है. 

करीब 25 लाख नगदी जब्त

मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 12 लाख 60 हजार रुपए मूल्य की 63 ग्राम स्मैक और  24 लाख 68 हजार 400 रूपये नगदी मिली है. वहीं तस्करी के आरोपी वाहिद खान के कब्जे से तस्करी में प्रयोग प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया गया है.

12 लाख की 63 ग्राम स्मैक हुई जब्त 

एसपी ने आगे बताया कि जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जिसके अंतर्गत झालावाड़ सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार मध्यरात्रि को नेशनल हाईवे एनएच 52 खानपुरिया पुलिया के पास से दौराने गश्त अवैध मादक जब्त किया.

जिसमें पदार्थ 63 ग्राम स्मैक, 24 लाख 68 हजार 400 रूपये नकद और एक स्विफ्ट कार सहित आरोपी वाहिद खान पुत्र अब्दुल रईस, उम्र 37 साल निवासी उंचावदा, थाना घाटोली को भी गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से हो रही गहनता से पूछताछ

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. जिन पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थानाधिकारियों और जिला स्पेशल टीम को निर्देशित किया गया था. जिसमें टीमों का गठन करके लगातार निगरानी की जा रही थी. 

इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक कहां से लाया था और पैसे किस काम में लिए जाने थे.

यह भी पढ़ें- कोटा में व्यापारी को प्यार के जाल में फंसाकर ठगने वाली महिला गिरफ्तार, हनी ट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड भी पकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close