विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

Rajasthan: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी विवाहिता...पति को भेजा पागलखाने, महिला की हुई संदिग्ध मौत

राजस्थान के झालावाड़ शहर के छोटी रायपुर इलाके में 35 वर्षीय उषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उषा पिछले तीन साल से असलम मंसूरी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. 

Rajasthan: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी विवाहिता...पति को भेजा पागलखाने, महिला की हुई संदिग्ध मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ शहर के छोटी रायपुर इलाके में विवाहित महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. महिला लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी तथा उसके बच्चे बाहर रहते हैं. जिनके आने के बाद महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो पाएगी. फिलहाल महिला के शव को झालावाड़ के एस आर जी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

3 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी

झालावाड़ अस्पताल चौकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय उषा, असलम मंसूरी नामक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसके पति की खराब मानसिक हालत के चलते उसको कोटा स्थित पागलखाने भेज दिया गया था, उसके बाद से लगभग 3 सालों से असलम और उषा साथ रह रहे हैं. पहले पति से उषा के एक बेटा और एक बेटी है जो जयपुर में रहकर मजदूरी करते हैं.

3 महीने पहले छत्त से गिर गई थी महिला

उषा के साथ लिव-इन में रहने वाले असलम मंसूरी ने बताया कि ऊषा लगभग 3 माह पूर्व घर की छत से गिरकर गंभीर घायल हो गई थी. उसके बाद से लगातार उसकी तबीयत खराब रहती थी, जिसने अचानक से दम तोड़ दिया.

उषा की मौत के मामले को पुलिस ने संदिग्ध माना है तथा उषा के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मृत्यु के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. जिससे पुलिस की जांच को दिशा मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान के इस गांव में पानी के लिए 12 महीने से तरस रहे हैं बच्चे और जानवर, झांकने भी नहीं पहुंचे अधिकारी

झुंझुनूं में डंपर मालिक और परिवहन विभाग आमने-सामने, 229 वाहनों की RC रद्द; 223 करोड़ रुपये के चालान काटे

जयपुर में कबाड़खाने में काम करने वाले शख्स ने पत्नी की गला घोट कर हत्या की, पुलिस ने दबोचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close