
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में एक मामला सामने आया है. जहां हॉस्टल में छात्राओं को बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, जिले के सांगोद हींगी में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर बालिका आवासीय स्कूल में पढ़ रही बालिकाओं से स्कूल के प्राचार्य द्वारा मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें बालिकाओं ने स्कूल के प्राचार्य पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए है. करीब साढ़े चार मिनट के वायरल वीडियो में स्कूल की बालिकाएं अपनी पीड़ा को लेकर खुलकर बोल रही है.
वीडियो में बालिकाओं ने प्राचार्य सुरेश कुमार मीणा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में वो बालिका भी नजर आ रही है, जिसके साथ प्राचार्य द्वारा मारपीट की जा रही है.
छात्रावास के प्राचार्य हिरासत में
बालिकाओं का आरोप है कि प्राचार्य बदतमीजी करते है और मारपीट करते हैं. रात को भी हॉस्टल वाले कमरों में आकर बालिकाओं के साथ मारपीट करते हैं. परिजन मिलने आते है तो उनसे भी बुरा बर्ताव किया जाता है. विरोध करने पर टीसी काटने की धमकी देते हैं.
कपड़ों को लेकर भी आपत्ति करते है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद सांगोद थाना पुलिस ने छात्रावास का मौका मोबाइल अभी किया और छात्रावास के प्राचार्य सुरेश कुमार मीणा को हिरासत में लिया गया है.
परिजनों की तरफ से नहीं कोई शिकायत
सांगोद थाने के थाना अधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर प्राचार्य को हिरासत में ले लिया है.
वहीं इस मामले में प्राचार्य का कहना है कि बालिकाओं के साथ किसी तरह से कोई मारपीट नहीं की जाती. संस्था प्रधान होने के नाते थोड़ा बहुत सख्त होना पड़ता है. हो सकता है छात्राएं मेरे कार्य से असंतुष्ट हो, पर उन्हें प्रताडि़त करने जैसी कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- दौसा अस्पताल में एक दूसरे से भिड़ गए डॉक्टर, कलेक्टर को करना पड़ा बीच-बचाव