विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2025

Chaitra Navratri 2025: नैना देवी मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध, पुजारी ने बताई वजह

Naina Devi Temple Himachal: नैना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में है. नवरात्रि के दौरान हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए इस मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.

Chaitra Navratri 2025: नैना देवी मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध, पुजारी ने बताई वजह
एक श्रद्धालु ने बताया कि नवरात्रि में नारियल मंदिर के गेट पर ही जमा कर लिए जा रहे हैं.

Navratri 2025: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर (Naina Devi Mandir) में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के छठे दिन माता कात्यायनी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु माता के कात्यायनी स्वरूप की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना भी कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, जो हर साल नवरात्रि के दौरान लागू किया जाता है.

'नारियल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं'

चैत्र नवरात्रि के चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा नारियल एकत्र कर लिया जाता है, और किसी को भी मंदिर के अंदर नारियल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती. माता के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को निकासी द्वार के बाहर नारियल प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. यह व्यवस्था न केवल सुरक्षा को सुनिश्चित करती है, बल्कि मंदिर में दर्शन की प्रक्रिया को भी सुचारू बनाए रखती है.

लंबे समय से चली आ रही परंपरा

मंदिर के पुजारी तरुणेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान हर साल नारियल और कड़ा प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगाई जाती है. यह निर्णय कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से दर्शन का लाभ प्रदान करने के लिए लिया जाता है. यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है और इसका कड़ाई से पालन किया जाता है.

गेट पर ही जमा हो रहे हैं नारियल

वहीं एक श्रद्धालु ने बताया, 'हर बार की तरह इस बार भी नवरात्रि के दौरान नारियल गेट पर ही जमा कर लिए गए. मंदिर प्रशासन इस नियम का सख्ती से पालन करता है, और हमें दर्शन के बाद प्रसाद मिल जाता है. यह व्यवस्था हमारे लिए भी सुविधाजनक है और इससे मंदिर में भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलती है.'

ये भी पढ़ें:- लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, PM Modi की तारीफ में अजमेर दरगाह दीवान के बेटे ने कह दी बड़ी बात

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close