Maharashtra CM Race: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है. शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र में अलगे सीएम का रास्ता साफ कर दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम बनाने के लिए पीएम मोदी का फैसला सर्वमान्य होगा. बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर होगा. एकनाथ शिंदे के इस बयान से यह साफ हो गया कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा. विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लेकिन चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था. ऐसे में शिंदे को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही थी, जो अब समाप्त हो गई है.
मैं चट्टान की तरह पीएम मोदी के साथः एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. पीएम मोदी जो निर्णय लेंगे, वह मुझे मंजूर होगा. मैं चट्टान की तरह पीएम मोदी के साथ खड़ा हूं. पीएम मोदी भी चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े हैं. बीजेपी का मुख्यमंत्री मुझे मंजूर होगा. मुझे पीएम मोदी और अमित शाह का फैसला मंजूर है. पीएम मोदी जो कुछ भी निर्णय लेंगे, वो शिवसेना को मंजूर है. महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं."
मैंने अपने आप को कभी सीएम नहीं समझाः शिंदे
शिवसेना नेता ने आगे कहा, "मैंने अपने आप को कभी राज्य का सीएम नहीं समझा. मैंने हमेशा राज्य में आम आदमी बनकर कार्य किया. ढाई साल में हमने खूब काम किया. मुख्यमंत्री का मतलब कॉमन मैन होता है. मैंने यही सोचकर काम किया. हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए. मुझे पीएम मोदी का हमेशा साथ मिला.
#WATCH | Thane: While speaking about the CM face for Maharashtra, caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde says, "...A meeting of all three parties (of Mahayuti) will be held with Amit Shah tomorrow (28th November). Detailed discussions will be held in that meeting. After… pic.twitter.com/1mfPokGGB3
— ANI (@ANI) November 27, 2024
मैं महाराष्ट्र की लाडली बहनों का लाडला भाईः शिंदे
शिंदे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में प्रगति की रफ्तार को हमने बढ़ाया. महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं. हमारी सरकार में लाडली बहनें खुश हैं. हम अपने गठबंधन के साथ मिलकर काम करने वाले लोग हैं. राज्य में हमारी सरकार के बाद हमारी लोकप्रियता बढ़ी है. मैंने हमेशा महाराष्ट्र की जनता के लिए काम किया है. कुछ लोग सोने का चमचा लेकर जन्मे हैं, उन्हें गरीबों का दर्द कहां समझ आएगा.
'जनता का दिल से आभार'
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि हमें चुनाव में जनता का अपार प्यार और विश्वास प्राप्त हुआ है, इसके लिए मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. हमने लाडली बहना योजना पर अत्यंत प्रभावी तरीके से काम किया. मैं हमेशा एक कार्यकर्ता की भावना से काम करता रहा हूं,
महायुति के मुखिया के तौर पर पीएम मोदी लें निर्णयः शिंदे
उन्होंने आगे कहा, "मैंने कहा कि 'प्यारे भाई' की पहचान सभी उपाधियों से बढ़कर है. मैंने खुद पीएम मोदी को फोन करके कहा था कि सरकार बनाते वक्त आप ये मत सोचना कि मुझे फैसले लेने में कोई दिक्कत होगी.आपने हमारी मदद की. ढाई साल का मौका दिया गया. इस राज्य का विकास करना है. तो, आप तय करें. अपना निर्णय लें. महायुति के मुखिया के तौर पर आप जो निर्णय लेंगे, वह बीजेपी के साथ-साथ हमारे लिए भी अंतिम होगा. मुझे कोई समस्या नहीं होगी.
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने शिंदे को कहा धन्यवाद
शिंदे ने आगे कहा कि मैंने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया. अपनी भावनाएं बताईं. मैंने कहा है कि सरकार बनाने में मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी." महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने एकनाथ शिंदे को यह स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद दिया है कि वह नये मुख्यमंत्री पर प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को स्वीकार करेंगे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र का CM कौन? BJP ने पास खड़े अजित पवार को बता दिया 'फडणवीस प्लान', क्या करेंगे शिंदे?