
Men's Unique Personality Traits based on Their Birthday Month: हर कोई अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार करता है क्योंकि इस दिन उनके दिल की हर ख्वाहिश पूरी होती है. परिवार के सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे सदस्य तक, हर कोई उन पर खूब प्यार बरसाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्मदिन का महीना(Birthday Month) न सिर्फ खुशियां पूरी करने का दिन होता है बल्कि ये आपको आपके हमसफर ( (Men Personality Secrets) से भी मिलवा सकता है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन ये सच है क्योंकि 12 महीनों में से अक्टूबर एक ऐसा महीना है जिसमें लड़कियां इस महीने के लड़कों की तरफ काफी जल्दी आकर्षित होती हैं. इसके अलावा आइए जानते हैं कि 11 महीनों में से हर महीने में पैदा हुए लड़कों का व्यक्तित्व कैसा होता है? क्या वो लड़कियों का दिल जीतने में माहिर होते हैं या फिर बस अपने झूठे एटीट्यूड से सभी को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं.

January born Person
Photo Credit: Freepik
जनवरी: इस महीने में जन्मे लड़के मूलांक 1 वाले होते हैं. इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है.ऐसे लोग बचपन से ही राजा जैसी जिंदगी जीने का आनंद लेते हैं.स्वभाव से ये काफी दबंग होते हैं. चाहे व्यापार हो या रिलेशनशिप, ये हमेशा दूसरों पर अपना अधिकार जताना चाहते हैं. लेकिन इनका व्यक्तित्व कमाल का होता है.लोग इनकी ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते. ये भीड़ में भी खुद को सबसे अलग रखते हैं. कई बार इस महीने में जन्मे व्यक्ति से मिलने के बाद कोई व्यक्ति इन्हें घमंडी समझ लेता है, लेकिन इसका कारण ये होता है कि ये पहली मुलाकात में किसी से खुलते नहीं हैं। लेकिन एक बार दोस्त बन जाने के बाद ये काफी अच्छे साबित होते हैं.

Feb born person
Photo Credit: Freepik
फरवरी: इस महीने में जन्में मर्द काफी सीक्रेटिव होते हैं, फ्रेंडली होते हैं और बहुत अच्छे लिसनर यानी बात सुनने वाले होते हैं. लेकिन इन्हें पैसा बचाना बिल्कुल भी नहीं आता. इनकी जिंदगी का एक फार्मुला होता है हर फिक्र धुएं में उड़ाता चला. ये अपनी बातों से लोगों को इंप्रेस करना बखूबी जानते है. इन् हें शांति और सुकून के माहौल में काम करना अच्छा लगता है. तभी ये सही से काम कर पाएंगे. इनमें मदद करने की खूबी होती हैं, लेकिन यह जल्दी से किसी को दोस्त नहीं बनाते. इस महीने के लड़के ज्यादातर सुंदर देखने को मिलते हैं.

March Born Person
Photo Credit: Freepik
मार्च: इन्हें घूमना बहुत पसंद है.ये हमेशा अपना एक सूटकेस पैक किए रखते है. ट्रैवल की बात आते ही ये अकेले भी घूमने निकल जाते हैं. इनका फ्रेंड सर्कल बहुत छोटा होता है. काफी बातूनी होते हैं लेकिन दिल के बहुत साफ होते है. दोस्ती और अपने निजी रिश्ते निभाने में ये बखूबी आगे रहते हैं. ये परिवार से काफी जुड़े रहते हैं. इस महीने में पैदा हुए या होने वाले लड़के बहुत ज्यादा रिस्पॉंसिबल होते हैं. इन्हें कही से कैसे भी नॉलेज इकट्टा करना बहुत पसंद है. इनकी 2 कमियां होती हैं.यह सेविंग करने में बहुत बुरे होत हैं. दूसरा ये डिसिजन मेकिंग लेने में थोड़ा संकोच लेते है. हालांकि इन सभी कमियों के बाद भी इनपर आंख बंद कर भरोसा किया जा सकता है. ये दिन के बहुत साफ होते हैं.ये कभी धोखा नहीं देते.

April Born Person
Photo Credit: Freepik
अप्रैल: इस बर्थ मंथ के लोग स्वभाव से बेहद जिद्दी होते है. लेकिन सुंदर और खुश मिजाज किस्म के होते हैं.ये समय के साथ बदलने में बिल्कुल विश्वास नहीं करते हैं. पर ये रोमांटिक खूब होते हैं, पर इन्हें अपने पार्टनर पर प्यार जताना नहीं आता. जब भी ये किसी के साथ होंगे इनके आसपास के दोस्त और परिवार समझ जाएंगे कि इन्हें प्यार हो गया है, लेकिन ये स्वयं इजहार नहीं करेंगे.ये थोड़े अड़ियल किस्म के होते है.

May Born Men
Photo Credit: Freepik
मई: ये Beauty With Brain का कॉम्बिनेशन होते हैं. दिमाग के तेज और शक्ल से सुंदर होते हैं. इन्हें चाह कर भी इग्नोर नहीं किया जा सकता.ये काफी सेलफिश होते हैं. ये लग्जरी लाइफ जीने की हमेशा पहल करे हैं. इसलिए इन्हें ठाठ-बाट से रहना पसंद होता हैं. इनकी चॉइस बहुत कमाल की होती है.ये खुद के बॉस बनना चाहते हैं.

June Born Men
Photo Credit: Freepik
जून: इस मंथ के लोग काफी जिद्दी होते और डॉमिनेटिंग होते हैं.अक्सर चिढ़ बहुत जल्दी जाते हैं. बहुत हार्डवर्किंग होते हैं इसलिए कम उम्र में ही ऊंचे पद पर पहुचने का मादा रखते है. शक्ल से ये बेहद मासूम लगते है पर असल में ये बहुत ही कठोर होते हैं. इन्हें किसी से मदद मांगने में शर्म नहीं आती और अगर मदद मिलती है तो ये उसे वापस भी करते हैं.

Julyl Born Person
Photo Credit: pixaba
जुलाई: इस महीने में जन्मे लोग बहुत मूडी होते हैं. इन्हें समझना बहुत मुश्किल है. इनका दोहरा व्यक्तित्व होता है. कभी-कभी ये पागलों की तरह व्यवहार करते हैं तो कभी बहुत बुद्धिमान.इनका आदर्श वाक्य है, 'जैसा देश वैसा भेष'. इसका मतलब है कि ये किसी भी जगह में ढल सकते हैं. ऐसे लोग हर छोटी-बड़ी बात पर बहुत ध्यान देते हैं.

August Born Men
Photo Credit: Pexels
अगस्त: ये बहुत मददगार किस्म के लोग होते हैं. इन्हें झूठे लोग बिलकुल पसंद नहीं है. ये बेहद बातूनी, दिलदार, जिंदादिल, हंसमुख और जांबाज किस्म के लोग होते हैं. इन्हें गम की नहीं, खुशियों की बातें करना पसंद होता है. इन्हें 25 की उम्र के बाद अक्सर अकेले रहना पसंद करते हैं. पढ़ाई के शौकीन,मेहनती होते हैं.

Sep Born Men
Photo Credit: Pexel
सितंबर: इनमें मैच्योरिटी लेवल आपको थोड़ा कम मिलेगा. यह हमेशा बदलाव को तरजीह देते हैं. सही बात को स्वीकार करने में पीछे नहीं हटते है. फास्ट लर्नर और रेलेवेंट बने रहते हैं. हालांकि अपने सीक्रेट्स को किसी को नहीं बताते. इस महीने में पैदा होने वाले लोग जीवन में बहुत ऊंचाइयों पर जाते हैं.

October Men
Photo Credit: Unpalsh.com
अक्टूबर: इस महीने में जन्में लड़के बहुत होशियार और Money Minded होते हैं. उनके लिए पैसा सबसे जरूरी चीज होता है. इन लड़कों से लड़कियां बहुत जल्दी आकर्षित होती हैं, क्योंकि इनका अपना एक अंदाज और स्टाइल होता है. फाइनेंशियल डिसिजन लेने में ये थोड़े वीक होते हैं. इनकी लीडरशिप क्वालिटी बहुत होती है. इन लोगों को प्यार में कई बार धोखा मिलता है.

November Person
Photo Credit: Unpalsh.com
नवंबर: दिल के बड़े प्यारे होते हैं, पर गुस्से पर कंट्रोल नहीं होता. वादे के बहुत पक्के होते हैं. ये फाइनेंस के बेहद मजबूत होते है. इसी कारण ये पैसों में खेलते है. इनका इंट्यूशन पावर गजब का होता है.
दिसंबर: इस महीने में जन्मे लड़के बहुत ही सेंसिटिव होते हैं. इन्हें अपना एक दोस्तों का सर्किल बहुत पसंद होता है. . इन्हें दूसरों के साथ कुछ गलत हो तो वो चीजें पसंद नहीं आती. ये जल्दी भरोसा कर लेते हैं इसलिए धोखे भी मिलते हैं.