
Way of Sneezing: सर्दियों के आते ही सर्दी-खांसी का मौसम शुरू हो जाता है. और इसके साथ ही लगातार छींकने (sneezing) की भी शुरुआत हो जाती है. ये छींकें सेहत के साथ-साथ परेशानी भी पैदा करती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छींकें आपकी पर्सनालिटी के कई राज भी खोलती हैं. यानी आपके छींकने का अंदाज भी आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है. ब्रिटेन के मशहूर बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट रॉबिन केरमोड ने अपनी किताब में इसके बारे में कई राज खोले हैं. तो चलिए जानते हैं कि आपके छींकने का अंदाज क्या कहता है.
बॉडी लैंग्वेज विशेषज्ञ रॉबिन केरमोड ने अपनी पुस्तक 'स्पीक सो योर ऑडियंस विल लिसन' में छींकने की प्रत्येक शैली के व्यक्तित्व के बारे में बताया है जो इस प्रकार है.

तेज से छींकना
Photo Credit: pexels.com
तेज आवाज के साथ छींकना
अगर आप छींकते समय तेज आवाज निकालते हैं तो आप हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहते हैं. आप अक्सर दूसरों के बीच अपनी अहमियत दिखाने के लिए उत्सुक रहते हैं.और आपको अपनी हर बात मनवाने में मजा आता है.

सॉरी कहकर छींकना
Photo Credit: pexels.com
छींकने से पहले ‘सॉरी' या ‘एक्सक्यूज मी' बोलना
अगर आप उन लोगों में से हैं जो छींकने से पहले या बाद में 'सॉरी' या 'एक्सक्यूज मी' कहते हैं, तो आप शांत, सभ्य और अंतर्मुखी हैं. ऐसे लोग दूसरों के जीवन में हस्तक्षेप करना बिल्कुल पसंद नहीं करते.

लगातार छींकते रहना
Photo Credit: pexels.com
लगातार छींकते रहना
अगर आपहैं तो यह दर्शाता है कि आपको लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में मज़ा आता है. अगर कोई आपकी बातों पर ध्यान नहीं देता या आपको नज़रअंदाज़ करता है तो ये लोग बहुत दुखी हो जाते हैं.

छींक को रोकने वाले लोग
Photo Credit: pexels.com
छींक को रोकने वाले लोग
अगर आप उन लोगों में से है जो लोग छींक को रोकने की कोशिश करते हैं आप अंतर्मुखी हैं. ऐसे लोग भीड़ से हमेशा दूर रहना पसंद करते हैं. चाहे आप उन पर ध्यान दें या नहीं, वे अपनी ही दुनिया में व्यस्त रहते हैं.

नाक पर हाथ रखने वाले लोग
Photo Credit: pexels.com
नाक पर हाथ रखने वाले
जो लोग छींकते समय अपने नाक और मुंह को रूमाल या हाथ से ढकते हैं, वे हमेशा दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं. वे अपने सभी काम नियम और कानून के दायरे में रहकर करना पसंद करते हैं. इस प्रकार के लोग स्वभाव से बहुत मिलनसार होते हैं.
यह भी पढ़ें: Right to sleep India: गहरी नींद में खलल डालने वाले हो जाएं सावधान, जगाया तो हो सकती है जेल!