विज्ञापन

Sikar: सीकर के बेटे शहीद राजेंद्र बगड़िया को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, निकली तिरंगा यात्रा

Rajasthan News: शहीद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए धोद से लेकर नागवा गांव तक भारी संख्या में ग्रामीण जुटे. नागवा गांव पहुंचने के बाद पारिवारिक रस्मों के तहत सैनिक सम्मान के साथ शहीद राजेंद्र बगड़िया का अंतिम संस्कार किया गया.

Sikar: सीकर के बेटे शहीद राजेंद्र बगड़िया को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, निकली तिरंगा यात्रा
शहीद को दी गई अंतिम विदाई

Sikar News: सीकर जिले के धोद थाना क्षेत्र के नागवा गांव के रहने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान राजेंद्र बगड़िया की शहादत पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. शनिवार अलसुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में ड्यूटी के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में पैर फिसलने से उनकी मृत्यु हो गई थी. राजेंद्र बगड़िया 7वीं बटालियन में तैनात थे और 2012 में एसएसबी में भर्ती हुए थे.

रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर जैसे ही धोद थाने पहुंचा, ग्रामीणों और युवाओं ने सैनिक सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. शहीद की पार्थिव देह को सेना के वाहन में ससम्मान रखकर लगभग 10 किलोमीटर लंबी यात्रा नागवा गांव तक निकाली गई. यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र ‘भारत माता की जय' और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राजेंद्र बगड़िया का नाम रहेगा' जैसे नारों से गूंज उठा.

श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण जुटे

शहीद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए धोद से लेकर नागवा गांव तक भारी संख्या में ग्रामीण जुटे. नागवा गांव पहुंचने के बाद पारिवारिक रस्मों के तहत सैनिक सम्मान के साथ शहीद राजेंद्र बगड़िया का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में सशस्त्र सीमा बल के सैन्य अधिकारी, जवान, व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

कई नेता भी पहुंचे 

इस मौके पर सीकर एडीएम रतन कुमार, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला समेत अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. ग्रामीणों ने इसे गांव की वीरगाथा बताया और सरकार से शहीद के परिवार को उचित सहायता देने की मांग की. शहीद राजेंद्र बगड़िया अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं. उनके पिता रामनिवास बगड़िया गांव में खेती करते हैं, जबकि माता भंवरी देवी गृहणी हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अभी और बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close