
ACB Action in Bhilwara: राजस्थान में भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई भीलवाड़ा जिले में हुई. जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक रेंजर को एक लाख 90 हजार रुपए रिश्वत राशि के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रेंजर की पहचान मांडलगढ़ वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह राणावत के रूप में हुई. एसीबी ने रेंजर को सरकारी वाहन में 1.90 लाख रुपए के साथ साथ पकड़ा. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. फिर भीलवाड़ा के वन क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे रिश्वत के खेल का राज सामने आया.
सरकारी जीप से रिश्वत की राशि के साथ रेंजर गिरफ्तार
एसीबी टीम को इनपुट मिला था कि वन विभाग के मांडलगढ़ के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह वन विभाग की जमीन क्षेत्र में खनन करने की छूट देने के नाम पर दलाल के माध्यम से काफी दिनों से अवैध वसूली करके ला रहे थे. रेंजर जिस सरकारी जीप से अवैध वसूली कर लौट रहा था, उसे भी थाने लाया गया है. बताया गया कि सरकारी जीप के डैशबोर्ड से 190000 रुपए बरामद किए गए.

रेंजर को इस सरकारी गाड़ी से पकड़ा गया. इस गाड़ी के डैशबोर्ड में 1.90 लाख कैश मिले.
वन क्षेत्र में अवैध खनन करवाने के नाम पर ले रहे थे राशि
एसीबी के डिप्टी पारसमल में मीडिया से कहा कि विभाग को वन क्षेत्र में वन विभाग की सहमति से अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. 27 दिसंबर को एसीबी की भीलवाड़ा प्रथम शाखा को मांडलगढ़ रेंजर के खिलाफ शिकायत मिली, जिसमें कहा गया कि पुष्पेंद्र सिंह वन क्षेत्र में अवैध खनन के लिए खनन माफिया और भू-माफिया से अवैध राशि एकत्र कर रहे हैं.
भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर पकड़ा गया रेंजर
इस शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने रेंजर को पकड़ने का जाल बिछाया. जैसे ही रेंजर पैसा एकत्र कर भीलवाड़ा की तरफ आ रहे थे, उसी दौरान भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर एसीबी ने रेंजर को 1.90 लाख रुपए की अवैध तरीसे वसूल की गई रकम के साथ गिरफ्तार किया.
डीएफओ को देनी थी वसूल की गई राशि, जांच जारी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि विश्वत अवैध वसूल की गई राशि वन विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी यानी कि डीएफओ को दी जानी थी. डीएफओ के पास राशि पहुंचाने से पहले ही आरोपी रेंजर को एसीबी ने पकड़ लिया. एसीबी को 27 दिसंबर को अवैध वसूली करने की सूचना मिली थी. साथ ही आधुनिक तकनीक और सर्विस प्लान सहित के माध्यम से लगातार वन विभाग की रेंजर पर एसीबी टीम नजर रखे हुई थी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में थाना प्रभारी कर रहे भ्रष्टाचार, 2 दिन में एसीबी ने दो थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा