विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2025

Bird Flu: जैसलमेर के बाद अब भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एडवाइजरी जारी

Bird Flu in Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर के बाद अब भरतपुर जिले में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिले पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

Bird Flu: जैसलमेर के बाद अब भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एडवाइजरी जारी
भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में फैला बर्ड फ्लू.

Bird Flu in Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इससे पहले जैसलमेर में भी बर्ड फ्लू ने आंतक मचाया था. अब पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े पक्षी उद्यान केवलादेव में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद केवलादेव उद्यान प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. उद्यान जिला वन पदाधिकारी मानस सिंह ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है. 

मिली जानकारी के अनुसार केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में एक मृत पक्षी में एवियन इन्फ्लूएंजा के लक्षण मिले है. जिसके बाद 100 से अधिक पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. 

एक सप्ताह पहले केवलादेव में मृत मिले थे दो पक्षी

दरअसल केवलादेव में एक सप्ताह पहले मृत मिले 2 पेंटेड स्टार्क पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. उसमें से एक पक्षी में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) मिला है. जिसके बाद केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए गए है. 

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षी.

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षी.

एमपी की राजधानी भोपाल में हुई जांच से हुई पुष्टि

बताते चले कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (निषाद) में बर्ड फ्लू की जांच होती है. केवलादेव में बीते सप्तान मृत मिले पक्षी का सैंपल यहां जांच के भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद केवलादेव घना पक्षी विहार में प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है.

डीएफओ ने बताया- मृत मिले एक पेंटेड स्टार्क पक्षी में मिले बर्ड फ्लू

मालूम हो कि पक्षी विहार के करीब 1200 हेक्टेयर में इन दिनों देश-विदेश से पक्षी विचरण करने आए हैं.
डीएफओ मानस सिंह ने बताया- कुछ दिन पहले हमनें दो पेंटेड स्टार्क पक्षी के बच्चों की डेडबॉडी बरामद की थी. हमें उन पक्षियों में बर्ड फ्लू वायरस के कुछ लक्षण लग रहे थे, इसलिए उनके सैंपल लेबोरेटरी में भेजे गए थे. उसमें से 1 सैंपल पॉजिटिव आया और 1 सैंपल नेगेटिव आया है.

10 किमी की परिधि में कराया जाएगा सर्वे

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 10 किलोमीटर की परिधि में पशुपालन विभाग ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कराया जाएगा. उद्यान डीएफओ मानस सिंह द्वारा एडवाइजरी में कहा गया है कि आसपास देखे कोई संदेश पक्षी तो उद्यान प्रशासन को सूचना दें. 

यह भी पढ़ें - जैसलमेर में कुरजां और गिद्ध के बाद अब चिंकारा की मौत, बर्ड फ्लू के बाद क्या कोई दूसरी बीमारी भी फैल गई?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close