
Ajmer News: अजमेर के विजयनगर में स्कूली लड़कियों के ब्लैकमेल और धर्मांतरण कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के लड़कों ने हिंदू लड़कियों के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल किया. उन्होंने इस तरह की घटनाओं को जघन्य अपराध बताते हुए दोषियों को नपुंसक बनाने, नसबंदी करने और आजीवन कारावास देने की मांग की.
'ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है''
उन्होंने कहा कि पहले भी अजमेर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके फैसले आने में सालों लग गए. ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के कृत्य करने से डरे. आहूजा ने समाज से ऐसे अपराधियों का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि न उनके साथ व्यापार किया जाए और न ही किसी तरह का लेन-देन हो.
''दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आगे आना चाहिए''
उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान होने वाले नुकसान पर भी चिंता जताई और कहा कि समाज को संगठित होकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने मांग की कि न्यायालय इस मामले में जल्द फैसला सुनाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.
यह भी पढ़ें -
बालमुकुंद आचार्य ने डोटासरा को बताया पेपरलीक माफिया, PCC चीफ पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप
'होली का बहिष्कार करना ठीक नहीं' डीजीपी उत्कल साहू बोले- सभी मांगों को पूरा करना संभव नहीं होता