विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2025

अजमेर में भालू का आतंक, 60 वर्षीय बुजुर्ग के चेहरे की खाल नोची; इलाके में दहशत का माहौल

राजस्थान में जंगली जानवरों के हमले की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. अजमेर के ततगढ़ इलाके में 60 वर्षीय लक्ष्मण राम पर भालू ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताओं को बढ़ा रही है. 

अजमेर में भालू का आतंक, 60 वर्षीय बुजुर्ग के चेहरे की खाल नोची; इलाके में दहशत का माहौल
भालू के हमले में घायल हुआ बुजुर्ग.

Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं सामने आ रही है. जिसकी वजह से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. शनिवार के दिन चित्तौड़गढ़ में पैंथर के हमले से 3 मासूम बच्चे घायल हो गए. वहीं अब एक ऐसा ही मामला प्रदेश के अजमेर जिले से सामने आया है.

जहां बीती रात ब्यावर के ततगढ़ इलाके में 60 वर्षीय लक्ष्मण राम पर एक भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. लक्ष्मण राम, जो खेत की रखवाली कर रहे थे, जैसे ही वे कमरे से बाहर निकले, अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. भालू ने बुजुर्ग के चेहरे की खाल को नोच डाला, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

हमले में गंभीर घायल हुआ बुजुर्ग

घटना के बाद, लक्ष्मण राम के परिजनों ने शोर मचाया, जिससे भालू जंगल की ओर भाग गया. घायल लक्ष्मण राम को तत्काल ततगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उनका इलाज जारी है और फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

हमले से इलाके में दहशत का माहौल

लक्ष्मण राम के परिजन रामबाबू ने बताया कि इस हमले से परिवार में दहशत का माहौल है, क्योंकि ऐसे जंगली हमले पहले कभी नहीं हुए थे. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

यह घटना उस इलाके में बढ़ते जंगली जानवरों के हमलों की ओर इशारा करती है. जिसके कारण किसानों और ग्रामीणों में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें- 

अब सीकर को मिलेगा यमुना का पानी, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी कई सौगातें

गृह मंत्री अमित शाह ने बालनाथ आश्रम में बाबा की धूणी पर लगाई धोक; बोले- यहां निराश लोगों को मिली चेतना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close