विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2023

ताले की डुप्लीकेट चाभी बनाने वाले बनकर आए बदमाश, घर से उड़ा ले गए 10 तोला सोने के आभूषण

पीड़ित परमानंद आसमानी के घर दो अज्ञात व्यक्ति ताले की चाभी बनाने के लिए उसके घर पर आए और आते ही उन्होंने कहा कि पुरानी चाभी लेकर आओ और उन सरदारों ने चाभियों को हथौड़े से तोड़कर खराब कर दिया. फिर मौका देखकर अलमारी में रखे 10 तोला सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए. 

ताले की डुप्लीकेट चाभी बनाने वाले बनकर आए बदमाश, घर से उड़ा ले गए 10 तोला सोने के आभूषण
अलमारी का तोड़कर आभूषण चुरा ले गए बदमाश
AJMER:

अजमेर धीरे-धीरे अपराध की राजधानी बनता जा रहा है. शहर में हत्या, लूट, मारपीट, चोरी जैसे अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हद तो तब हो गई जब बदमाशों ने घर में घुसकर पीड़ित के परिवार को ही लूट लिया. आरोपी घरों में लगाए जाने वाले तालों की डुप्लीकेट चाभी बनाने का काम करते है.

रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों अजमेर के क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं. बुधवार को क्षेत्र के आशागंज झूलेलाल चौक निवासी परमानंद आसमानी के घर पर तालों की चाभी बनाने के नाम पर आए दो कथित सरदारों ने घर की अलमारी से दस तोला सोना चुरा कर फरार हो गए.

चाभी तोड़कर अलमारी सोना लेकर हुए फरार

पीड़ित परमानंद आसमानी के घर दो अज्ञात व्यक्ति ताले की चाभी बनाने के लिए उसके घर पर आए और आते ही उन्होंने कहा कि पुरानी चाभी लेकर आओ और उन सरदारों ने चाभियों को हथौड़े से तोड़कर खराब कर दिया. फिर मौका देखकर अलमारी में रखे 10 तोला सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए. 

चाभी बनाने के नाम पर की चोरी 

जब पीड़ित ने अलमारी देखी तो उन्हें कुछ अनहोनी की शंका हुई. उन्होंने तुरंत अपने घर की तलाशी ली तो उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी के सभी ताले टूटे हुए थे और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे. उन्होंने अपने परिवार के अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी दी. फिर फौरन क्लॉक टॉवर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है. जिसमें बाकायदा दो व्यक्ति झोला टांगे हुए दो सरदार कॉलोनी से निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े :- चलती गाड़ी से अनाज चुराता दिखा कबूतरों का झुंड, Video देख लोगों ने खूब लिए मज़े, आप भी देखें कैसे हुई ये चोरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close