विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

Rajasthan: अरुणाचल प्रदेश को पसंद आई राजस्थान की 'जन आधार' योजना, गहलोत सरकार ने किया था शुभारंभ

Rajasthan Jan Aadhar Yojana: राजस्थान की जन आधार योजना अरुणाचल प्रदेश को पसंद आ गई है. इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल को यहां भेजा है. माना जा रहा है गहलोत सरकार में लाई गई यह योजना जल्द ही अरुणाचल प्रदेश में भी लागू की जा सकती है.

Rajasthan: अरुणाचल प्रदेश को पसंद आई राजस्थान की 'जन आधार' योजना, गहलोत सरकार ने किया था शुभारंभ
अशोक गहलोत.

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा लागू की गई 'एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान' मॉडल पर आधारित 'जन आधार' योजना जल्द ही अरुणाचल प्रदेश में भी लागू हो सकती है. इस योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि राजस्थान के दौरे पर आए हुए हैं, जिन्होंने राजस्थान मॉडल की खूब सराहना की है. इस योजना का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी मोड के माध्यम से पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है.

जन आधार प्राधिकरण का किया दौरा

अरुणाचल प्रदेश के योजना और निवेश विभाग के सचिव राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजस्थान के प्रशासनिक सचिव (योजना) नवीन जैन से मुलाकात की और राजस्थान जन आधार प्राधिकरण का दौरा किया. नवीन जैन ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि राजस्थान में डेटाबेस के माध्यम से योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच रहा है. डेटाबेस, राज्य में अयोग्य लोगों की पहचान करने और वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ महिला सशक्तिकरण व वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने में अभूतपूर्व भूमिका निभा रहा है.

97% आबादी को किया गया कवर

जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप ने कहा कि राज्य की 97 प्रतिशत आबादी को इस योजना के तहत कवर किया गया है, जिसके तहत 2,02,43,526 परिवारों का नामांकन और 1,54,16,25,269 डीबीटी ट्रांसफर किया गया है. इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को जन आधार योजना के विभिन्न पहलुओं एवं योजना के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया. दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल में अरुणाचल प्रदेश योजना और निवेश विभाग के सचिव राजेंद्र शर्मा, अनुसंधान अधिकारी के. पॉल और सलाहकार सीएमओ सौम्या चक्रवर्ती शामिल थे.

क्या है राजस्थान जन आधार योजना?

राजस्थान सरकार जन आधार को 'एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान' योजना के रूप में वर्णित करती है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासी परिवारों की जनसांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक जानकारी का डेटाबेस तैयार करना और परिवार के सभी सदस्यों की पहचान करना है. इस योजना के माध्यम से राज्य की विभिन्न नकद विभागीय योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किया जाता है और राज्य के निवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके घर के पास और ई-कॉमर्स द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें:- गर्भवती महिलाओं के लिए आज बड़ा ऐलान करने जा रही राजस्थान सरकार, अब निशुल्क मिलेगी ये सुविधा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close