विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

सुनवाई के लिए दिल्ली से जोधपुर हाई कोर्ट आए आसाराम बापू के वकील से मारपीट, दो समर्थक गिरफ्तार 

Asharam Advocate Beaten up: पीड़ित वकील ने बताया कि आसाराम बापू के मामले में सुनवाई होनी थी,वो न्यू हाई कोर्ट परिसर में एक वकील के साथ खड़े थे, तभी अचानक वहां पहुंचे बापू के कुछ समर्थक धक्का-मुक्की करने लगे औऱ फिर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

सुनवाई के लिए दिल्ली से जोधपुर हाई कोर्ट आए आसाराम बापू के वकील से मारपीट, दो समर्थक गिरफ्तार 
आसाराम बापू (फाइल फोटो)

Asaram Bapu Lawyer Case: राजस्थान हाई कोर्ट न्यू परिसर में गुरूवार को आसाराम समर्थकों ने दिल्ली से सुनवाई के लिए आए आसाराम के वकील की पिटाई कर दी. आसाराम समर्थक वकील विजय साहनी ने मामले की शिकायत कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने मारपीट में शामिल दो आसाराम समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले पर थानेदार थानाधिकारी देवेंद्र देवड़ा ने बताया कि अधिवक्ता विजय साहनी की रिपोर्ट पर कोटा निवासी डॉक्टर कपिल भोला व दिल्ली निवासी विशाल खन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी की पहचान डा. कपिल भोला और विशाल खन्ना के रूप में हुई है, डा. कपिल भोला पेश से डाक्टर, जबकि दूसरे आरोपी विशाल खन्ना कए बिजनेस मैन हैं. वकील पर हमला हाईकोर्ट परिसर में हुआ.वकील से मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों का कहना है कि दिल्ली से आए वकील सही तरीक़े से आसाराम मामले की पैरोकार नहीं करते हैं. 

जोधपुर हाई कोर्ट में मारपीट के आरोप में पकड़े गए आसाराम समर्थक

जोधपुर हाई कोर्ट में मारपीट के आरोप में पकड़े गए आसाराम बापू समर्थक

पीड़ित वकील ने बताया कि आसाराम बापू के मामले में सुनवाई होनी थी,वो न्यू हाई कोर्ट परिसर में एक वकील के साथ खड़े थे, तभी अचानक वहां पहुंचे बापू के कुछ समर्थक धक्का-मुक्की करने लगे और फिर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपियों का कहना है कि वकील साहब के साथ कुछ गलतफहमियां हो गई थी. उनके साथ आसाराम बापू के इलाज के तरीके को लेकर बहस चल रही थी कि अचानक वहां पहुंचे कुछ समर्थक वकील के साथ हाथापाई शुरू कर दी. उनका कहना है कि वो तो वकील को छुड़ाने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस की हिरासत में है. हालांकि हाई कोर्ट परिसर में वकीलों के साथ हुई मारपीट की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पूर्व में आसाराम के समर्थकौ ने कई गवाहों और अन्य लोगों पर हमला कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से झटका, फिर खारिज हुई जमानत याचिका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close