
Asaram Bapu Lawyer Case: राजस्थान हाई कोर्ट न्यू परिसर में गुरूवार को आसाराम समर्थकों ने दिल्ली से सुनवाई के लिए आए आसाराम के वकील की पिटाई कर दी. आसाराम समर्थक वकील विजय साहनी ने मामले की शिकायत कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने मारपीट में शामिल दो आसाराम समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की पहचान डा. कपिल भोला और विशाल खन्ना के रूप में हुई है, डा. कपिल भोला पेश से डाक्टर, जबकि दूसरे आरोपी विशाल खन्ना कए बिजनेस मैन हैं. वकील पर हमला हाईकोर्ट परिसर में हुआ.वकील से मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों का कहना है कि दिल्ली से आए वकील सही तरीक़े से आसाराम मामले की पैरोकार नहीं करते हैं.

जोधपुर हाई कोर्ट में मारपीट के आरोप में पकड़े गए आसाराम बापू समर्थक
वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपियों का कहना है कि वकील साहब के साथ कुछ गलतफहमियां हो गई थी. उनके साथ आसाराम बापू के इलाज के तरीके को लेकर बहस चल रही थी कि अचानक वहां पहुंचे कुछ समर्थक वकील के साथ हाथापाई शुरू कर दी. उनका कहना है कि वो तो वकील को छुड़ाने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस की हिरासत में है. हालांकि हाई कोर्ट परिसर में वकीलों के साथ हुई मारपीट की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पूर्व में आसाराम के समर्थकौ ने कई गवाहों और अन्य लोगों पर हमला कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से झटका, फिर खारिज हुई जमानत याचिका