विज्ञापन

व्यापारी के मुंशी ने बैंक से निकाले 9 लाख रुपये, 8 मिनट में हुए गायब; सुनाई लूट की कहानी 

राजस्थान के बांसवाड़ा में व्यापारी का मुंशी बैंक से 9 लाख रुपये निकालकर लापता हो गया.  सीसीटीवी में थैली लेकर निकला, लेकिन 8 मिनट बाद खाली हाथ दिखा. पुलिस ने मुंशी को हिरासत में लिया.

व्यापारी के मुंशी ने बैंक से निकाले 9 लाख रुपये, 8 मिनट में हुए गायब; सुनाई लूट की कहानी 
बांसवाड़ा में व्यापारी के मुंशी बैंक से 9 लाख रुपये निकाले जो गायब हो गए.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में एक व्यापारी को बड़ा झटका लगा. उसके मुंशी ने एचडीएफसी बैंक से 9 लाख रुपये निकाले और रास्ते में ही पैसे गायब हो गए. व्यापारी को शक है कि मुंशी ने खुद ही रुपये उड़ा दिए. पुलिस ने मुंशी को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ शुरू कर दी है.

बैंक से निकले रुपये, कुछ ही पलों में लापता

बुधवार दोपहर राजतालाब थाना इलाके में यह घटना हुई. व्यापारी ने मुंशी पलाश पटेल को बैंक भेजा. मुंशी ने दोपहर 12:22 बजे बैंक से 9 लाख रुपये की थैली लेकर बाहर निकला. लेकिन महज 8 मिनट बाद यानी 12:30 बजे बाहूबली कॉलोनी के सीसीटीवी में वह खाली हाथ दिखाई दिया. फिर 12:32 बजे उसने लूट की कहानी सुनाई. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच तेज कर दी.

लूट की कहानी, लेकिन कोई सबूत नहीं

मुंशी ने बताया कि बाहूबली कॉलोनी में गुजरते वक्त कुछ लोग आए और थैली छीनकर भाग गए. मगर पुलिस की तफ्तीश में वहां झड़प के कोई निशान नहीं मिले. आसपास के लोगों ने भी लूट होते नहीं देखा. इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों में छीना-झपटी की कोई घटना कैद नहीं हुई. इससे मुंशी की बात पर शक बढ़ गया.

सीसीटीवी ने खोली पोल 

बैंक के फुटेज में मुंशी थैली लेकर बाहर निकलता साफ दिख रहा है. लेकिन कॉलोनी के कैमरे में उसके हाथ खाली हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह कि लूट के तुरंत बाद मुंशी ने मालिक को फोन नहीं किया. बल्कि किसी तीसरे शख्स को कॉल की, जिसने व्यापारी को खबर दी. यह बात मुंशी की मंशा पर सवाल उठा रही है.

पुलिस का शक मुंशी पर 

पुलिस को लगता है कि मुंशी ने ही पैसे गायब किए. थाना अधिकारी देवीलाल मीणा कहते हैं कि जांच शुरुआती दौर में है. सभी सबूत जोड़कर सच्चाई सामने लाई जाएगी. मुंशी से गहन पूछताछ चल रही है. व्यापारी और बैंक अधिकारियों से भी सवाल-जवाब हो रहा है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पुष्कर मेले में छाया मुर्रा भैंसा 'बलवीर', करोड़ों में कीमत और हर महीने कमाता है हजारों रुपये 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close