चुकंदर: आयुर्वेद का जादुई खजाना, जानें इसके गजब के फायदे 

चुकंदर केवल सब्जी नहीं, बल्कि आयरन, फोलेट और विटामिन सी से भरपूर औषधि है. यह खून बढ़ाता है, दिल-दिमाग को स्वस्थ रखता है, लिवर साफ करता है और त्वचा को निखारता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुकंदर कि तस्वीर.

Health News: चुकंदर कोई आम सब्जी नहीं, बल्कि आयुर्वेद में इसे रक्तवर्धक औषधि माना जाता है. इसका लाल रंग और हल्का मीठा स्वाद इसे खास बनाता है. आयरन, फोलेट और विटामिन सी से भरपूर चुकंदर खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में कमाल करता है. रोजाना इसका सेवन हीमोग्लोबिन बढ़ाता है और शरीर को ताकत देता है. 

दिल और दिमाग को रखे दुरुस्त

चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट्स रक्तवाहिकाओं को चौड़ा करते हैं, जिससे रक्तचाप नियंत्रित रहता है और दिल स्वस्थ रहता है. यह हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. इसके अलावा यह दिमाग को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है, जिससे तनाव और थकान कम होती है. 

लिवर की सफाई, त्वचा की चमक

चुकंदर में बीटालाइन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो शरीर से विषैले तत्व निकालता है और लिवर को स्वच्छ रखता है. यह त्वचा को निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है. चुकंदर का रस त्वचा पर लगाने से झुर्रियां घटती हैं, वहीं बालों में लगाने से डैंड्रफ और बालों का झड़ना कम होता है. 

वजन घटाने और हार्मोन्स का संतुलन

कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर होने से चुकंदर वजन घटाने में मददगार है. यह पाचन को बेहतर बनाता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान यह हार्मोन्स को संतुलित करता है और दर्द से राहत देता है. 

Advertisement

आयुर्वेदिक नुस्खे और सावधानियां

चुकंदर, गाजर और आंवला का रस मिलाकर पीने से खून बढ़ता है. चुकंदर, नींबू और पुदीना का शरबत लिवर को शुद्ध करता है. थकान मिटाने के लिए चुकंदर और शहद का मिश्रण बेहतरीन है. लेकिन ध्यान रखें, दिन में 100-150 ग्राम से ज्यादा चुकंदर न खाएं, वरना पेट फूलने की शिकायत हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- रेलवे भर्ती बड़ा घोटाला, 2013 से फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा आरोपी; CBI ने 40 लोगों को जारी किए नोटिस

Advertisement