विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

मरीज लेकर जा रही गाड़ी का कटा 23 हजार का चालान, तुरंत जुर्माना नहीं भरने पर गाड़ी जब्त; एंबुलेंस से भेजा अस्पताल

Bharatpur News: परिवहन विभाग ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामनिया ने बताया कि चालान जमा नहीं करने पर गाड़ी को जब्त किया गया था. मरीज को एंबुलेंस के सहयोग से अस्पताल भेज दिया गया.

मरीज लेकर जा रही गाड़ी का कटा 23 हजार का चालान, तुरंत जुर्माना नहीं भरने पर गाड़ी जब्त; एंबुलेंस से भेजा अस्पताल
गाड़ी से मरीज को उतारे जाने के बाद की तस्वीर

Rajasthan RTO Action: भरतपुर में एक महिला मरीज को डॉक्टर के पास लेकर जा रहे इको गाड़ी चालक को RTO का चालान नहीं जमा करने पर टीम ने गाड़ी जब्त कर ली. इससे इको गाड़ी में जा रही महिला मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. चालक और मरीज गाड़ी को छोड़ने की गुहार लगाते रहें, लेकिन आरटीओ टीम के इंस्पेक्टर ने एक नहीं सुनी.जब मामला बढ़ने लगा तो आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने एंबुलेंस के सहयोग से मरीज को अस्पताल भेजना पड़ा.

23 हजार का काटा चालान

पीड़ित महिला बबली शर्मा ने बताया कि वह अपने गांव जघीना से भरतपुर डॉक्टर को रीड की हड्डी की समस्या को दिखाने के लिए अपने परिजनों के साथ निवासी इको चालक मनीष सैनी के साथ जा रही थी. इसी दौरान हीरादास के पास आरटीओ टीम के इंस्पेक्टर ने इको गाड़ी को रुकवा लिया और उसका 23 हजार रुपये का चालान बना दिया. जब चालान जमा करने में परेशानी बताई तो गाड़ी को जब्त करने की बात कही, जिस पर बबली शर्मा के परिजनों ने पहले मरीज को डॉक्टर को दिखाने की गुजारिश की. 

गाड़ी जब्त करने पर रोने लगी महिला 

आरटीओ इंस्पेक्टर ने चालान जमा नहीं कराने पर गाड़ी से सभी को उतरने की बात कही, जिस पर महिला मरीज ने उठने-बैठने में असमर्थता बताई और गाड़ी से नहीं उतरी. जिस पर आरटीओ की टीम ने गाड़ी को आरटीओ कार्यालय लाकर जब्त कर दिया. गाड़ी जब्त होने पर महिला मरीज वहीं गेट पर बैठ गई और रोने लगी.

मरीज को एंबुलेंस से भेजा अस्पताल

चालक मनीष सैनी ने बताया कि गाड़ी का चालान कर गाड़ी को आरटीओ कार्यालय पर जब्त कर खड़ा कर दिया. उसके बाद निरीक्षक वहां से चला गया. कार्यालय में उपस्थित अन्य अधिकारियों का कहना है पहले चालान जमा करा दीजिए उसके बाद में गाड़ी लेकर जाएं. इस दौरान महिला मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन जब मामला बढ़ता देख आरटीओ द्वारा एंबुलेस से मरीज को अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े चोरी का मामला, पलक झपकते दूध का कैन उड़ा ले गए चोर; दूध वाले ने दर्ज कराया मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close