विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2024

भीलवाड़ा के मंदिर में गोवंश फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन तक शहर में चरम पर था तनाव

Bhilwara Tension: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बीते दिनों मंदिर में गोवंश फेंके जाने की घटना से तनाव गहरा गया था. तीन दिन तक भीलवाड़ा प्रशासन को स्थित काबू में रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बुधवार को इस मामले का आरोपी पुलिस की पकड़ में आया.

भीलवाड़ा के मंदिर में गोवंश फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन तक शहर में चरम पर था तनाव
भीलवाड़ा में मंदिर में गोवंश फेंकने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में.

Bhilwara Tension: भीलवाड़ा की शांत फिज़्ज़ा में जहर घोलने की कोशिश करने वाले बदमाश आखिर बुधवार शाम को पुलिस हाथ लग गया. भीलवाड़ा शहर में 3 दिन तक जिस युवक की वजह से माहौल गरमाया रहा. उस युवक की गिरफ्तारी के साथ ही भीलवाड़ा पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. मुख्य आरोपी निसार उर्फ बबलू शाह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही अलग-अलग संदिग्ध युवको से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.जिनकी पूरे घटनाक्रम में सन्दिग्ध गतिविधियां सामने आई है.

रविवार को भीलवाड़ा के मंदिर में मिला था गोवंश

भीलवाड़ा शहर में रविवार को गांधी सागर तालाब रोड स्थित वीर हनुमान मंदिर में गोवंश का अवशेष मिला था. इसके बाद हिंदू समुदाय में खासा रोष था. घटना के बाद करीब तीन दिन तक भीलवाड़ा शहर में तनाव था. पुलिस को तीन बार शहर में हालात नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. 

एसपी बोले- 500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, तब पकड़ में आया

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि रविवार को एक मंदिर में गोवंश का अंश मिलने वाली घटना हुई थी. घटना के बाद 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीमों 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले 2 दिन तक यह अभियान चला. उसके बाद पुलिस मुख्य अभियुक्त तक पहुंचने में कामयाब हो पाई . 

हुसैन कॉलोनी से गिरफ्तार हुआ आरोपी निसार

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक निसार उर्फ बबलू शाह निवासी हुसैन कॉलोनी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस ने चाकू और घटना के दौरान पहने हुए कपड़े भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पूछताछ में युवक ने चार अन्य लोगों की संदिग्ध भूमिका बताई है. जिनहे भी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में मंदिर के बाहर गोवंश के अवशेष मिलने से हंगामा, धरने पर बैठे BJP सांसद
भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर गोवंश अवशेष मिलने पर दूसरे दिन बवाल, तोड़फोड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close