
Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. देशनोक ओवरब्रिज पर कोयले से भरा हुआ ट्रक एक कार पर पलट गया, जिसके नीचे दब जाने से 6 लोगों की मौत हो गई. ये ट्रक नोखा से आ रहा था और कार देशनोक से नोखा की ओर जा रही थी. इस हादसे में सभी 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
30 मिनट तक दबे रहे शव
करीब 30 मिनट के ज्यादा समय तक 6 जने दबे रहे. कस्बेवासियों की मदद से जेसीबी मशीन मंगवाकर घायलों को एक-एक कर के निकाला गया. कार में सवार लोग देशनोक एक शादी में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया. इस दौरान पुल के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई.
#WATCH Rajasthan: Bikaner Range IG Om Prakash Paswan says, "An accident has occurred due to a trolley falling on a vehicle near Deshnok. The incident is being investigated. 6 people have died in it..." https://t.co/o6EggVe2KQ pic.twitter.com/hTgmXfSGII
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 19, 2025
मौके से फरार हुआ ट्रक ड्राइवर
मौके पर विनोद दान, अशोक दान, देवेंद्र देपावत, गज्जू भार्गव आदि स्थानीय लोगों ने सहयोग करके कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और देशनोक सीएचसी भेजा. हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई. पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने मौके और देशनोक सीएचसी पहुंचकर हालत देखे. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
पुलिस हादसे की जांच में जुटी
उपखंड अधिकारी कविता गोदारा और बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने की वजह से एक दुर्घटना हुई है. ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच जारी है. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में आज से शुरू होंगी 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं, दिव्यांग छात्रों को मिलेगा 1 घंटे का अतिरिक्त समय
ये VIDEO भी देखें