विज्ञापन

"BJP सत्‍ता में आई थी तभी SI भर्ती को निरस्त करना चाहिए था", कांग्रेस व‍िधायक का बड़ा बयान

कांग्रेस व‍िधायक डीसी बैरवा ने कहा क‍ि सरकार वास्तव में बेरोजगार युवाओं के हक में है तो भजनलाल सरकार को SI भर्ती मामले में हाईकोर्ट के डबल बेंच में युवाओं के साथ जाना चाहिए.

"BJP सत्‍ता में आई थी तभी SI भर्ती को निरस्त करना चाहिए था", कांग्रेस व‍िधायक का बड़ा बयान
दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा.

दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. NDTV से खास बात करते हुए डीसी बैरवा ने कहा क‍ि प्रदेश भर में बारिश के कारण अतिवृष्टि हुई है. सीएम और कृषि मंत्री को बार‍िश में क‍िसानों के हुए नुकसान के लिए व‍िशेष पैकेज देकर 100% मुआवजा देना चाह‍िए. उन्होंने कहा क‍ि गहलोत सरकार में SI भर्ती 2021 हुई थी. गहलोत सरकार में पेपर लीक हुआ था, तो जब प्रदेश में सरकार बदली थी, तभी बीजेपी सरकार को एसआई भर्ती निरस्त कर देना चाहिए था.

"कई निर्दोषों को भी जेल में डाला"

उस समय एसआई में भर्ती हुए युवा अंडर ट्रेनिंग थे. सरकार का खर्चा बच जाता. भर्ती कैंसिल हो जाती, तो इसमें चयनित अभ्यर्थी किसी और प्रत‍ियोगी परीक्षा की तैयारी करके नौकरी अब तक पा जाते. सरकार ने कई निर्दोषों को भी 3-4 महीने जेल में डाल द‍िया. उपचुनाव जीतने की बीजेपी की प्‍लान‍िंग थी, इसल‍िए उस समय भर्ती न‍िरस्‍त नहीं क‍िया. इन्होंने मुकदमे दर्ज करवाए, और फाइल एसओजी को दे दी थी.

"सरकार को नौकरी देनी चाहिए"

विधायक डीसी बैरवा ने कहा क‍ि SOG और सरकार की तरफ से गठित SIT टीम ने बारीकी से SI भर्ती पेपर लीक मामले की जांच करके दोषियों को पकड़ा था. अब ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सरकार को नौकरी देनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों के साथ सरकार को हाईकोर्ट के डबल बेंच में जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: "वसुंधरा होनी चाहिए थीं बीजेपी की च्‍वाइस", गहलोत बोले- राजे को मौका म‍िलता तो मजा आता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close