
Rajasthan Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दिन सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर टिप्पणी के जरिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इसने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट को निलंबित करने एवं उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई करने का आग्रह किया.
कांग्रेस के दोनों नेताओं ने अपने पोस्ट के जरिये लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की थी. भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा कि उनके पोस्ट से चुनाव से पहले 48 घंटे तक की ‘मौन अवधि' का उल्लंघन हुआ है. यह एक ऐसी अवधि होती है जिस दौरान अधिकांश प्रकार का प्रचार वर्जित होता है.
राहुल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से कांग्रेस को चुनने की अपील की. उन्होंने लिखा, ‘‘राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर, राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज, राजस्थान चुनेगा अंग्रेजी शिक्षा, राजस्थान चुनेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना), राजस्थान चुनेगा जाति आधारित जनगणना.''
✅ राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2023
✅ राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर
✅ राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़
✅ राजस्थान चुनेगा अंग्रेज़ी शिक्षा
✅ राजस्थान चुनेगा OPS
✅ राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना
आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार।
चुनिए जनता की हितकारी,…
वहीं, प्रियंका ने राजस्थान के लोगों से मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयो-बहनो! आपका एक-एक वोट सुंदर भविष्य के लिए अधिकारों के लिए, कांग्रेस की गारंटी के लिए है.'' भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी 48 घंटे की उस अवधि का उल्लंघन करती है, जिसमें किसी भी प्रकार का प्रचार अभियान वर्जित है.
भाजपा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मामला शुरू करने का भी निर्देश देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Analysis: राजस्थान में मतदान प्रतिशत घटने-बढ़ने का मतलब, वोटिंग % बढ़ना BJP के लिए खुशखबरी