विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

'लाल डायरी एक भूत है जिसमें काले करतूत छुपे हैं' जयपुर में गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की गहलोत सरकार को नकारा करार देते हुए कहा कि अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 10 में से 0 नम्बर पाने की हक़दार है. 

'लाल डायरी एक भूत है जिसमें काले करतूत छुपे हैं' जयपुर में गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी
जयपुर के दादिया में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी
JAIPUR:

राजधानी जयपुर में सोमवार को आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार भृष्टाचार में डूबी है. लाल डायरी में सभी काले करतूत छुपे हैं. यहां हर जगह कट और कमीशन चलता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैंने आपको सेवा की गारंटी दी है, मैं यहां संख्याएं देख सकता हूं. जितनी संख्या यहां है, उतनी संख्या पंडाल से बाहर है. याद रखना, मोदी यानी गारंटी. पूरे होने की गारंटी. मैं यहां सेवा करने के लिए हूं. आपकी सेवा में पूरी तरह झुका हुआ हूं. मैं जो कहता हूं, करके दिखाता हूं. मेरी गुजराती में दम है. पूरे 9 साल के ट्रैक रिकॉर्ड में भी है.

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की गहलोत सरकार को नकारा करार देते हुए कहा कि अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 10 में से 0 नम्बर पाने की हक़दार है.

उन्होंने आगे कहा,‘‘आज मैं जयपुर ऐसे समय में आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है. हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया. जी20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं. ''

कांग्रेस एवं उसके घमंडिया साथी को महिला आरक्षण के घोर विरोधी करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वे 30 साल पहले कर सकते थे,जब-जब मौका मिला तब वे कर सकते थे. लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले.'

ये भी पढ़ें-पिछले 5 साल में कांग्रेस ने जैसी सरकार चलाई है वह ‘जीरो नंबर' पाने की हकदार हैः PM मोदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close