विज्ञापन

बजट पर विपक्ष ने उठाए सवाल, मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- '100 चूहे खा बिल्ली हज को चली' वाला काम कर रही कांग्रेस

Budget 2025: राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनपर एक कहावत सटीक बैठती है की सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, वह काम विपक्ष कर रहा है.

बजट पर विपक्ष ने उठाए सवाल, मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- '100 चूहे खा बिल्ली हज को चली' वाला काम कर रही कांग्रेस
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Rajasthan Minister Statement: राजस्थान सरकार में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे. और ग्रामीण महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार का 11वां बजट भारत में मील का पत्थर साबित होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है.' साथ ही इस दौरान बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया आने के बाद खर्रा ने उनपर भी जमकर निशाना साधा. 

मंत्री खर्रा ने कहा पिछले 10 सालों में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की उन्नति और प्रगति के लिए बहुत कुछ किया है और आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले भारत दुनिया का सबसे विकसित, सबसे सशक्त, सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा सामाजिक समरसता वाले देश के रूप में अपनी पहचान बनाएगा.

पिछले बजट से बेहतर होगा इस बार का बजट

केंद्र के बजट को विपक्ष की ओर से दुर्भाग्यपूर्ण बजट बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए खर्रा ने कहा कि 'यह विपक्ष का काम है, अच्छा हो या बुरा हो वह हर काम को बुरा बताते हैं. उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा आज की तारीख में विपक्ष सकारात्मक सोच नहीं रखता है. विपक्ष की कथनी और करनी में रात-दिन का अंतर है.

मंत्री खर्रा ने उन पर एक कहावत सटीक बैठती है की सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, वह काम विपक्ष कर रहा है. राजस्थान सरकार के आगामी बजट को लेकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भजनलाल सरकार के पिछले बजट से इस बार का राज्य का बजट बेहतर होगा.'

ये भी पढ़ें- Budget 2025: मोबाइल, LED TV, कैंसर की दवाएं सस्ती... बजट में क्या सस्ता, क्या महंगा; देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close