विज्ञापन
Story ProgressBack

थमा प्रचार, 25 नवंबर को 51 हजार बूथों पर करीब साढ़े 5 करोड़ वोटर तय करेंगे 1863 उम्मीदवारों की किस्मत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2 लाख 74 हजार 846 मतदानकर्मी पूरी प्रक्रिया को अंजाम देंगे. 1 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों पर कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने की जिम्मेदारी होगी. राजस्थान पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल, होमगार्ड, आरएसी की 700 कंपनियां भी तैनात रहेंगी.

Read Time: 3 min
थमा प्रचार, 25 नवंबर को 51 हजार बूथों पर करीब साढ़े 5 करोड़ वोटर तय करेंगे 1863 उम्मीदवारों की किस्मत
25 तारीख को 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता राजस्थान की अगली सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे.

Rajasthan Assembly Elections Campaigning Ended: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गये. अब 25 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को परिणाम जारी होंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर चुनाव होंगे. इन 199 सीटों के लिए 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 737 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. झोटवाड़ा में सबसे अधिक 18 और लालसोट में सबसे कम 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

199 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव 

भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसने सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 199 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और 1 सीट आरएलडी के लिए छोड़ी है. बसपा ने 185 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आम आदमी पार्टी ने 86, हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के 78 और चंद्रशेखर आजाद की आसपा के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं. 
भारत आदिवासी पार्टी के 27, जननायक जनता पार्टी के 20, बीटीपी 17, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 10 सीपीआईएम के 17 और सीपीआई के 9 उम्मीदवार भी मैदान में हैं. 

सवा 5 करोड़ से अधिक मतदाता तय करेंगे राज्य का भविष्य

25 तारीख को 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता राजस्थान की अगली सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक और किशनपोल सीट पर सबसे कम मतदाता वोट डालेंगे. राजस्थान विधानसभा के लिए मतदाता 51 हजार 507 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन विभाग के मुताबिक 36 हजार 101 स्थानों पर ये बूथ बनाये गए हैं.

इनमें 10 हजार 501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 41 हजार 6 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गए हैं.  शिव विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 406 बूथों पर वोट डाले जाएंगे और किशनपोल में सबसे कम 169 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. 7960 बूथ पूरी तरह से महिलाओं एवं 796 बूथ दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होंगे. 

2 लाख 74 हजार 846 मतदाता सम्पन्न कराएंगे पूरी प्रक्रिया

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2 लाख 74 हजार 846 मतदानकर्मी पूरी प्रक्रिया को अंजाम देंगे. 1 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों पर कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने की जिम्मेदारी होगी. राजस्थान पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल, होमगार्ड, आरएसी की 700 कंपनियां भी तैनात रहेंगी.

यह भी पढ़ें- 'कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए', OPS पर अमित शाह के बयान पर CM गहलोत का पलटवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close