चिया सीड: वजन कम करने में मददगार, डायबिटीज को भी करें कंट्रोल; जानें इसके अनेक फायदे 

चिया सीड छोटे पर शक्तिशाली बीज हैं, जो पोषण से भरपूर हैं. ये दिल, दिमाग, हड्डियों और त्वचा के लिए फायदेमंद हैं. साथ ही यह वजन नियंत्रण, पाचन और डायबिटीज में मददगार, ये सेहत का खजाना हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चिया सीड की तस्वीर.

Health News: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में चिया सीड जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ हमारी सेहत का खजाना बन सकते हैं. ये छोटे-छोटे बीज कई गुणों से भरपूर हैं. आइए जानते हैं इनके फायदों के बारे में.  

पोषण से भरपूर चिया सीड

चिया सीड का वैज्ञानिक नाम साल्विया हिस्पैनिका है. ये छोटे, काले या सफेद बीज प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड से लबालब होते हैं. ये पोषक तत्व हमारे शरीर को ताकत देते हैं और कई बीमारियों से बचाते हैं.  

दिल और दिमाग की सेहत

चिया सीड में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल को स्वस्थ रखता है और दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ाता है. यह याददाश्त को बेहतर करता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की कोशिकाओं को हानिकारक तत्वों से बचाते हैं.  

वजन नियंत्रण और पाचन

चिया सीड वजन कम करने में मददगार है. पानी में भिगोकर खाने पर ये बीज पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं, जिससे भूख कम लगती है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है.  

Advertisement

हड्डियों और त्वचा के लिए वरदान

चिया सीड में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. साथ ही विटामिन ए, बी1, बी2 और बी3 त्वचा को चमकदार और बालों को मजबूत करते हैं.  

डायबिटीज और कैंसर से बचाव

चिया सीड डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसके तत्व ब्लड शुगर को संतुलित रखते हैं. साथ ही यह कोलन और छाती के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में भी कारगर है.  

Advertisement

जानें कैसे करें सेवन

अमेरिकी डाइटरी गाइडलाइंस के अनुसार रोजाना 48 ग्राम से ज्यादा चिया सीड नहीं खाना चाहिए. इसे स्मूदी, दही या पानी में भिगोकर खा सकते हैं. ज्यादा मात्रा में सेवन से पेट फूलने की समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, शादी के बाद लाखों रुपये लेकर हो जाती फरार ; पुलिस ने तीन ठगों को पकड़ा

Advertisement