
Health News: काबुली चने जिन्हें हम प्यार से छोले कहते हैं हमारी रसोई का गौरव हैं. यह स्वादिष्ट व्यंजन न केवल हमारे खाने को लाजवाब बनाता है बल्कि सेहत के लिए भी वरदान है. आधुनिक जीवनशैली में जब हम स्वाद और स्वास्थ्य दोनों चाहते हैं तो छोले एक ऐसा विकल्प हैं जो दोनों जरूरतों को पूरा करते हैं.
पाचन और ऊर्जा का साथी
शोध बताते हैं कि काबुली चने प्रोटीन और फाइबर का खजाना हैं. इनमें मौजूद डाइटरी फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है. फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और वजन नियंत्रित रहता है. साथ ही यह शरीर को दिनभर ऊर्जा देता है जिससे आप थकान महसूस नहीं करते.
दिल की सेहत का रखवाला
छोले में पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन-बी6 जैसे तत्व पाए जाते हैं जो दिल को स्वस्थ रखते हैं. ये हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है. अगर आप अपने दिल का ख्याल रखना चाहते हैं तो छोले को अपनी थाली में जरूर शामिल करें.
डायबिटीज के लिए फायदेमंद
काबुली चनों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जिसके कारण यह ब्लड शुगर को अचानक नहीं बढ़ने देता. प्रोटीन और फाइबर का संतुलन डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान है. यह रक्त शर्करा को स्थिर रखता है और मधुमेह से जूझ रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन आहार है.
रोगों से लड़ने की ताकत
छोले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. ये उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देते हैं. इसमें पाया जाने वाला विटामिन-सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और त्वचा को स्वस्थ व चमकदार बनाता है.
आंतों का दोस्त
छोले में प्राकृतिक फाइबर और प्रीबायोटिक्स होते हैं जो आंतों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. ये पाचन को सुचारू बनाते हैं और पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर रखते हैं.
यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के खिलाफ चप्पल प्रदर्शन, आयोजकों ने प्रोटेस्ट के लिए बांटा चप्पल... कुछ लोग लेकर चलते बने
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.