
Rajasthan News: नई दिल्ली में बने भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा. सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम ने भजनलाल ने अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्माण की योजना पर चर्चा की. राजस्थान मंडपम में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और कलात्मक परंपराओं को भव्य रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान मंडपम को राज्य की ऐतिहासिक विरासत, स्थापत्य कला, हस्तशिल्प, लोक संगीत, नृत्य और पारंपरिक व्यंजनों का केंद्र बनाया जाए, ताकि यह देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने.
लोक कलाकारों को मिलेगा नया मंच
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि राजस्थान मंडपम न केवल सांस्कृतिक प्रदर्शन का स्थल होगा, बल्कि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों और आयोजनों के लिए भी उपयोगी होगा. इससे राज्य के हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग और लोक कलाकारों को नया मंच मिलेगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि राजस्थान मंडपम का निर्माण राज्य की संस्कृति, पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने अधिकारियों को इस परियोजना की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने और शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिए.

सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगी स्थायी पहचान
बैठक में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उपयुक्त स्थान और डिज़ाइन तैयार करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. सरकार इसे राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) और अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से लागू करेगी. राजस्थान मंडपम के निर्माण से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को एक स्थायी पहचान मिलेगी और यह देश-दुनिया में राजस्थान की अनूठी पहचान को और मजबूत करेगा.
यह भी पढे़ं-