Rajasthan Cold Wave School Closed: जैसे ही नया साल शुरू हुआ, सर्दी का भी नया दौर शुरू हो गया है. उत्तर भारत में भारी बर्फबारी का असर राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर पड़ रहा है. सुबह और शाम सर्दी बढ़ रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के करीब 8 जिले ऐसे हैं जहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने बुधवार को सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, नागौर, और दौसा जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर में 4.4 डिग्री, सिरोही में 4.2 डिग्री, वनस्थली में 6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री, जोधपुर में 6.5 डिग्री, जैसलमेर में 6.6 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, कोटा में 10 डिग्री और धौलपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
2.5 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. प्रदेश में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जवाईबांध (पाली) में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस नागौर में दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक दो दिन पूरे प्रदेश में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. मंगलवार को जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने का भी अनुमान है. वहीं, 10 से 12 जनवरी के बीच प्रदेश के बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में बारिश हो सकती है.
राजस्थान के 19 जिलों में 7 तारीख से स्कूल की छुट्टी की घोषणा
राजस्थान के 19 जिलों में 7 जनवरी से छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कुछ जिलों में 8 जनवरी तो कहीं 9 जनवरी और 11 जनवरी तक 8वीं तक के कक्षाओं की छुट्टी की घोषणा की गई है. जबकि शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी छुट्टी को आगे बढ़ाने का भी फैसला ले सकते हैं. वहीं जिलाधिकारी छुट्टी को सख्ती से लागू करवा रहे हैं. जबकि आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
यह भी पढ़ें - ''अब आग भड़क जायेगी'' जेल से छूटे नरेश मीणा के समर्थकों ने किरोड़ी लाल पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप