Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए ताबड़तोड़ प्रचार अभियान शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ही दिन में कई जगहों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. शनिवार शाम अमित शाह कोटा पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में चुनावी जनसभआ को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
दरअसल कोटा-बूंदी लोकसभा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में जनसभा करने कोटा आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को दलित और पिछड़ों का ही नहीं बल्कि महिला और गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी एलाइंस झूठ बोल कर जनता को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही करते.
शाह ने कहा कि हमारे पास पिछले दस साल से पूर्ण बहुमत है, लेकिन हमने आरक्षण को समाप्त करने की बात कभी सोची तक नहीं. कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था तो उन्होंने देश में आपातकाल लगा दिया. लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला तो हमने धारा 370 को समाप्त कर दिया, राम मंदिर बनाया.
अमित शाह ने आगे कहा कि हिंदू, सिख, बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए CAA लाए, महिलाओं को लोक सभा और विधान सभाओं में 33 फीसदी आरक्षण दिया, देश से गरीबी हटाने, देश को सुरक्षित बनाने, देश की अर्थ व्यवस्था को सुधारकर दुनिया में 11वें नंबर से पांचवे नंबर पर लाने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यदि आरक्षण हटाना भी चाहा तो जब तक भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जिन्दा है, वह आरक्षण को खत्म नहीं होने देगा.
जाति और धर्म की राजनीति नहीं कीः बिरला
विजय संकल्प महासम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ओंम बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी का नाम लिए बिना जमकर हमला बोला. बिरला ने कहा कि 2003 से जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि बेटे और भाई के रूप में जनता की सेवा की. जाति और धर्म की राजनीति करने की जगह लोगों का भरोसा और विश्वास जीतने का प्रयास किया. अहंकार और गुण्डागर्दी की भाषा से नहीं बल्कि लोगों के दिल को जीत कर चुनाव लड़ा है. हर वंचित और अभावग्रस्त व्यक्ति की सेवा करने का काम किया है.
यह भी पढ़ें - अमित शाह ने बूंदी रैली में 'चंदा मामा' को लेकर कही बड़ी बात, ओम बिरला के लिए मांगा वोट