Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना इलाके में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है. यहां सदर पुलिस थाने में काम करने वाले हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. यह घटना पुलिस की साख पर बड़ा सवाल उठाती है जहां एक अधिकारी खुद कानून तोड़ रहा था.
एफआईआर से नाम कटवाने का खेल
मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा है. खातेदारी वाली भूमि से जबरन कब्जा हटाने के केस में थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि राजेश कुमार ने इस रिपोर्ट से नाम हटाने के बदले पचास हजार रुपये मांगे थे. पीड़ित इससे तंग आकर सीकर एसीबी के पास पहुंचा और शिकायत की.
सत्यापन के बाद चला ट्रैप
एसीबी के अधिकारियों ने पहले शिकायत की जांच की. इसमें रिश्वत मांगने की बात साबित हुई. फिर टीम ने जाल बिछाया. आरोपी ने पहले दस हजार रुपये ले लिए थे और आज फिर दस हजार ले रहा था. जैसे ही सदर थाने में पैसा हाथ में आया एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी और पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई की गई. फिलहाल एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
आगे की जांच जारी
अब राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है. एसीबी की टीम पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें-
स्क्रैप पॉलिसी के कानून पर भड़के खाचरियावास, बोले- गरीब और मिडिल क्लास के साथ धोखा है यह कानून