Rajasthan: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं. किसी भी व्यक्ति का फोटो लगाकर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाई जाती है, और फिर परिचितों से रुपयों की मांग की जाती है. ऐसा ही मामला उदयपुर में सामने आया है, जिसमें ठग ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नाम से ही फर्जी आईडी बना दी. उदयपुर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ को मैसेज का रुपयों की मांग भी कर दी. समय रहते फर्जी आईडी का पता चल गया. अब तक किसी के साथ ठगी होने का मामला सामने नहीं आया है.
कलेक्टर की फोटो लगी आईडी से मैसेज आया
मामले को लेकर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि उनके मोबाइल पर कलेक्टर के फोटो लगी आईडी से एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने हाल-चाल जानने के बाद मेरे मोबाइल नंबर मांगे. अपने मोबाइल नंबर उसे दे दिए. साथ ही एक मैसेज आया जो अपने आपको कलेक्टर बता रहा था. उसने मैसेज ने लिखा कि उनका सीआरपीएफ में एक दोस्त है और उसका ट्रांसफर हो गया है. उनके घर पर अच्छी कंडीशन में कुछ फर्नीचर पड़ा है जिसे बेचना है.
मैसेज भेजने वाले ने 1 लाख 11 हजार की डिमांड की
उन्होंने बताया कि उसके बाद एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया, जिसमें फर्नीचर की जानकारी और फोटो थे. उसकी प्रोफाइल पर किसी सीआरपीएफ अधिकारी का फोटो लगा हुआ था. मैसेज भेजने वाले ने 1 लाख 11 हजार रुपयों की डिमांड की, इससे पहले भी ये बदमाश कई लोगों को जिला कलेक्टर के नाम से पैसों की डिमांड कर चुके हैं. मैसेज के बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल को कॉल कर इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई प्रोफ़ाइल नहीं है. लोगों को अवेयरनेस भी करते हैं.
अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करें
साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया से फोटो लेकर फर्जी आईडी बनाने के कई मामले सामने आते हैं. इसलिए आपको सोशल मीडिया पर प्रोफाइल और फोटो पर हमेशा लॉक लगाकर रखेंं, ताकि ना तो कोई फोटो डाउनलोड कर सके और ना ही स्क्रीनशॉट ले सके. साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति की कभी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें.
यह भी पढ़ें: क्यों जमीन से अचानक निकलने लगा पानी, भू-जल वैज्ञानिक ने बताई वजह