Mahendrajit Singh Malviaya Start Campaigning: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित किए गए महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने अभी से ही चुनाव अभियान के लिए मैदान में उतर गए हैं. मंगलवार को पूर्व सांसद मालवीया ने देव दर्शन करने के बाद संसदीय क्षेत्र पहुंच गए और कैंपेनिंग शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया मंगलवार को देव दर्शन के बाद शहर के बड़ा रामद्वारा में संत राम प्रकाश महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और इसके साथ ही उन्होंने जन संपर्क भी शुरू कर दिया है. हालांकि मालवीया गत 10 मार्च को एक बड़ी सभा का आयोजन करके इसका आगाज कर दिया था.
माना जा रहा है चुनाव आयोग मार्च महीने के अंत तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. भाजपा ने सबसे पहले 195 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की, फिर उसके बाद कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है. भाजपा जल्द ही भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची को घोषणा कर सकती है.
ये भी पढ़ें-महेंद्रजीत सिंह मालविया के बाद अब पत्नी रेशम मालविया भी छोड़ेंगी कांग्रेस, आज होंगी बीजेपी में शामिल