विज्ञापन

बेटी ने मां की चिता को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का धर्म, 14 साल तक की मां की सेवा; माहौल हुआ भावुक

महिला रीता ने बताया मां कमला देवी का उससे अपार स्नेह और प्यार रहा था. मां की अंतिम ख्वाहिश यही रही थी की सबसे छोटी बेटी रीता द्वारा अंतिम संस्कार किया जाए.

बेटी ने मां की चिता को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का धर्म, 14 साल तक की मां की सेवा; माहौल हुआ भावुक
मां की चिता को चिता को मुखाग्नि देतीं बेटी

Dholpur News: धौलपुर से सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित चंबल मुक्तिधाम से एक भावुक खबर सामने आई है. 85 साल की व्रद्ध मां का निधन होने पर अधेड़ बेटी ने अंतिम संस्कार कर पुत्र का फर्ज अदा किया है. चंबल मुक्ति धाम पर बेटी ने चिता को मुखाग्नि देकर मां को अंतिम विदाई दी है.

बेटी रीता ने बताया, उनके भाई नहीं है. तीन बहन जिसमें रेखा और रुक्मणी है. करीब 14 साल पूर्व पिता का निधन हो गया था. पिता की मौत होने के बाद परिवार के ताऊ के लड़कों ने जमीन पर कब्जा कर लिया.ऐसे में बुजुर्ग मां कमला देवी को ससुराल चितौरा गांव लेकर आ गई.

Latest and Breaking News on NDTV

करीब 5 साल से माँ की तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी. चारपाई पर मां की सेवा की जा रही थी. चलने फिरने में भी माँ असमर्थ रहती थी. सोमवार को बुजुर्ग मां का निधन हो गया. चंबल मुक्ति धाम पर सनातन पद्धति के मुताबिक बेटी के द्वारा अंतिम संस्कार किया है.

मां की यही थी अंतिम इच्छा

महिला रीता ने बताया मां कमला देवी का उससे अपार स्नेह और प्यार रहा था. मां की अंतिम ख्वाहिश यही रही थी की सबसे छोटी बेटी रीता द्वारा अंतिम संस्कार किया जाए. मां की इच्छा को पूरा करने के लिए बेटी ने पुत्र का धर्म निभाया है. महिला रीता ने बताया सनातन और वैदिक पद्धति के मुताबिक स्वर्गवासी आत्मा के क्रिया कर्म किए जाएंगे. बेटी द्वारा मां का अंतिम संस्कार किए जाने पर चंबल मुक्ति धाम का माहौल भावुक हो गया.

यह भी पढ़ें- जयपुर में संक्रांति पर छिड़ेगी 'जंग', मोदी-पुतिन-ट्रंप वाली पतंगों से पटेगा आसमान | पतंग मोहल्ले से EXCLUSIVE

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close