
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा सत्र में सोमवार को जमकर हंगामा देखा गया. सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस विधायकों के जरिए विधानसभा के बाहर लगाए गए 'वोट चोर' के नारों पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायक ये नारे लगा रहे थे, वह गलत है. बैरवा ने सीधे तौर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नाम लेते हुए कहा कि 'वोट चोर' उनके अपने लोग हैं.
'वोट चोर' उनके ही लोग हैं- डिप्टी सीएम
मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "नारेबाजी उस समय भी जारी थी,जब विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दे रहे थे. बैरवा ने कहा कि "जिस तरह से वे 'वोट चोर' के नारे लगाए जा रहे थे, पवन खेड़ा का नाम दो जगहों पर आया है, इससे साफ है कि 'वोट चोर' उनके ही लोग हैं."
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Deputy Chief Minister Prem Chand Bairwa says, "The way they (Rajasthan Congress MLAs) were chanting 'vote chor' slogans... I want to say that Pawan Khera's name appears in two places; the vote thieves are their own people..." pic.twitter.com/8apU81jcF8
— ANI (@ANI) September 2, 2025
बिना सिर-पैर की बातें न करें
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. हमें विधानसभा में राजस्थान के विकास और सहयोग के लिए सुझावों पर बात करनी चाहिए, ताकि राजस्थान विकास की दृष्टि से आगे बढ़ सके. उन्होंने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना सिर-पैर की बातें न करें और सदन में बैठकर ऐसी अच्छी चर्चाएं करें, जिससे हम राजस्थान को विकास की दिशा में आगे ले जा सकें.
बता दें कि कल( सोमवार ) विधानसभा सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस के विधायकों ने कुछ मुद्दों को लेकर 'वोट चोर' के नारे लगाए थे. जिसके कारण सत्र को 3 तारीख 11 बजे तक स्थिगत कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Teja Dashami 2025: कौन थे वीर तेजाजी? जिन्होंने गौ माता के लिए सांप से डसवाना भी किया मंजूर
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 30 साल का इंतजार खत्म! फिर लबालब हुई खारी नदी, चुनरी ओढ़ाकर ढोल-नगाड़ों के साथ की पूजा