विज्ञापन

31 मुकदमे, 25 हजार का इनाम, 917 KM दूर से बिहार से गिरफ्तार हुआ धौलपुर का हिस्ट्रीशीटर महेश ठाकुर

Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले का कुख्यात अपराधी महेश ठाकुर बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. महेश ठाकुर पर 25000 का इनाम घोषित है. उस पर 31 आपराधिक मामले दर्ज है.

31 मुकदमे, 25 हजार का इनाम, 917 KM दूर से बिहार से गिरफ्तार हुआ धौलपुर का हिस्ट्रीशीटर महेश ठाकुर
Dholpur's history-sheeter Mahesh Thakur: धौलपुर पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी बदमाश महेश ठाकुर.

Dholpur History-Sheeter Mahesh Thakur: राजस्थान में कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने के गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना पुलिस के साथ एजीटीएस जयपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 25000 के इनामी बदमाश एवं हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने महेश को बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ 31 मामले दर्ज हैं. विगत लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

नगला दरवेशा का रहने वाला है महेश ठाकुर

एडीएफ एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में जिले भर में अपराधियों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला दरवेशा निवासी शातिर अपराधी एवं हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर पुत्र हरिविलास ठाकुर विगत लंबे समय से फरार चल रहा था. 

फिरौती, रंगदारी, जमीनों पर अवैध कब्जा जैसे मामले

अपराधी के खिलाफ धौलपुर जिले में 31 अपराधिक प्रकरण दर्ज है. महेश ठाकुर फिरौती, रंगदारी, जमीनों पर अवैध कब्जा समेत दलित लोगों को निशाना बनाता था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. उन्होंने बताया आरोपी को पकड़ने के लिए धौलपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था. 

बिहार के हाजीपुर से गिरफ्तार हुआ बदमाश

उन्होंने बताया जयपुर एजीटीएस टीम के इंचार्ज शैलेश शर्मा को बदमाश महेश ठाकुर की सटीक लोकेशन हाजीपुर रेलवे स्टेशन बिहार के पास प्राप्त हुई थी. बसेड़ी पुलिस थाने से स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मंगलवार को हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि धौलपुर से हाजीपुर की दूरी करीब 917 किलोमीटर है. 

बदमाश से पूछताछ के बाद कई मामलों में होगा खुलासा

उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया था. न्यायालय से आग्रह कर पूछताछ के लिए पीसी डिमांड लिया है. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. एडिशनल एसपी ने बताया बदमाश ने अवैध संपत्ति पर कब्जा किया है. जिसे चीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - धौलपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई , 11 साल से फरार 10000 के इनामी बदमाश को पकड़ा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ACB Action: मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ 2502 पन्नों की चार्जशीट पेश, पढ़ें शिकायकर्ता और दलाल के बीच क्या हुई थी बातचीत?
31 मुकदमे, 25 हजार का इनाम, 917 KM दूर से बिहार से गिरफ्तार हुआ धौलपुर का हिस्ट्रीशीटर महेश ठाकुर
In a Hotel Lakend in Udaipur a waiter killed a chef by stabbing him repeatedly in the chest
Next Article
उदयपुर के 5 सितारा होटल में वेटर ने शेफ को उतारा मौत के घाट, सीने में चाकू से ताबड़तोड़ किया वार
Close