विज्ञापन

'बस एक ट्राई साइकिल दे दो' दफ्तर-दफ्तर भटक रहा दोनों पैरों से दिव्यांग, अधिकारी बोले- सरकारी लक्ष्य पूरे

रामसन ने सरकारी दफ्तरों की चौखटें घिस दीं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. वह दिव्यांग स्कूटी के लिए बीते एक साल से भटक रहा है, लेकिन अभी तक उसे मदद नहीं मिली है.

'बस एक ट्राई साइकिल दे दो' दफ्तर-दफ्तर भटक रहा दोनों पैरों से दिव्यांग, अधिकारी बोले- सरकारी लक्ष्य पूरे

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की विराट पंचायत के कानेला गांव निवासी दिव्यांग रामसन रोत की जिंदगी किसी संघर्ष से कम नहीं है. बचपन से ही एक पैर से दिव्यांग रामसन ने अपने जीवन को जैसे-तैसे चलाना सीख लिया था, लेकिन एक हादसे ने उसकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. हादसे में उसका दूसरा पैर भी टूट गया और अब वह चलने में पूरी तरह असमर्थ हो चुका है. रामसन को उसके घर वालों ने भी घर से निकाल दिया है, जिसके चलते उसके सिर पर रहने को छत भी नहीं है. वह कभी मंदिर तो कभी सड़क पर रहकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है.

प्रसाशन से नहीं मिली मदद

सड़क हादसे के बाद उसके दूसरे पैर में रॉड भी लगाई गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले वह रॉड भी वापस बाहर निकल गई, जिसके चलते रामसन को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जिसका वापस ऑपरेशन किया गया है. रामसन ने कई बार मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया और कई बार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिला प्रशासन का द्वार खटखटाया, लेकिन कहीं से उसे राहत नहीं मिली है.

रामसन ने सरकारी दफ्तरों की चौखटें घिस दीं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. वह दिव्यांग स्कूटी के लिए बीते एक साल से भटक रहा है, लेकिन अभी तक उसे मदद नहीं मिली है. रामसन की जिंदगी अब सड़क पर घसीटते हुए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर पहुंचने को मजबूर हो गई है. वह आज भी सरकार से जीवन यापन के लिए बस एक मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल व स्वरोजगार की मदद की गुहार लगा रहा है.

अधिकारी बोले- सरकारी लक्ष्य पूरा

जब इस सम्बन्ध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से डूंगरपुर जिले में 54 मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण का लक्ष्य था जिसे पूर्ण कर दिया है. रामसन का नम्बर 63 वे नम्बर पर है. अब जैसे ही सरकार की ओर से मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त हो जाएगी, वैसे ही रामसन सहित अन्य दिव्यांगजन को मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध करवा दी जाएगी. वही स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विभाग की ओर से प्रयास किये जायेंगे. 

यह भी पढे़ं-

बीकानेर के इस जगह पर मिलती है परिंदों को नई जिंदगी, लुप्त होते पक्षी खुद को महसूस करते हैं सुरक्षित

Rajasthan: बेटी का निकाह तोड़ा तो बदमाशों ने पिता को किया लहूलुहान, ट्रैक्टर रोककर धारधार हथियार से किया हमला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close