ERCP Gratitude Yatra: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार को ईआरसीपी आभार यात्रा के दौरान टोंक में एक अजीबोगरीब घटना का शिकार होना पड़ा जब जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए माइक पर भाषण देने से रोक दिया. इससे मुख्यमंत्री को बिना जनसभा को संबोधित किए जयपुर लौटना पड़ गया.
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री के निवाई में प्रस्तावित कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही टोंक जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला देकर निवाई में मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और मंत्री कन्हैया लाल का माइक बंद करवा दिया था. ऐसे में सीएम वहां पहुंचे तो उन्हें बिना माइक जनता का आभार जताया और वहां जयपुर वापस लौटना पड़ा.
उल्लेखनीय है सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार रात 10 बजे माइक का उपयोग नही कर सकते है. ऐसे में देर से पहुंचने के चलते माइक पर जनता को संबोधित करने में असमर्थ होने पर सीएम भजन लाल शर्मा जनता का अभिवादन स्वीकार करने सीधे पंडाल की तरफ बेरिकेटिंग के पास चले गए और मंच से बिना माइक के ही संबोधित करना पड़ा.
हालांकि सीएम के निवाई पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा,सांसद और स्थानीय विधायक रामसहाय वर्मा सहित मौजूद नेताओं को 10 बजे माइक बंद करने की अपील किया था, लेकिन तब माइक बंद हुआ था, मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर पहुंचे, लेकिनबिना भाषण दिए लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें-सीएम भजन लाल शर्मा का सोनिया गांधी और अशोक गहलोत पर हमला, कहा- सभी को अपने बेटों की हो रही चिंता