
World's Smallest Cross: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) के मिनिएचर गोल्ड आर्टिस्ट इकबाल सक्का (Udaipur Miniature Artist Iqbal Sakka) ने क्रिसमस के अवसर पर दुनिया का सबसे छोटा क्रॉस (ईसाइयों का धार्मिक प्रतीक) बनाया है. खास बात यह है कि उदयपुर (Udaipur) के मिनिएचर गोल्ड आर्टिस्ट इकबाल सक्का इससे पहले भी कई बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर अपना नाम गिनीज बुक जैसी बुक में दर्ज करा चुके हैं.
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी डॉक्टर इक़बाल सक्का ने क्रिसमस के पर्व पर विश्व का सबसे छोटा सोने का क्रॉस बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. यह क्रॉस आधा मिलीमीटर से भी छोटा है. इतना ही नहीं इसे देखने के लिए लेंस की सहायता लेनी पड़ती है.
डॉक्टर सक्का ने अमेरिका में बने विश्व के सबसे बड़े क्रॉस 198 फीट ऊँचे और 180 टन स्टील से निर्मित 5 वर्षों में एक मिलियन डॉलर की लागत से बने क्रॉस के ठीक विपरीत उससे एक लाख गुना से भी छोटा क्रॉस बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

इकबाल सक्का द्वारा बनाया गया क्रिसमस के अवसर पर दुनिया का सबसे छोटा क्रॉस
क्रिसमस डे केअवसर पर विश्व के सबसे छोटे सोने के क्रॉस को भेंट करने के लिए गोल्ड आर्टिस्ट इकबाल सक्का ने आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. वह इस क्रॉस को आंध्र प्रदेश में बने हुए एक चर्च में क्रिसमस के मौके पर भेंट करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.
इसे भी पढ़े: इकबाल सक्काः उदयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट ने फिर से बनाया