
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरूवार को ब्यावर जिले के खारवा गांव में एक जन संपर्क अभियान में गई थीं और अचानक उनके काफिले में फारयिंग हो गई. यह फायरिंग आरोपी कुख्यात इनामी बदमाश और सुर्या गैंग सरगना को दबोचने गई विजयनगर पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफल रही.
गौरतलब है गिरफ्तार ईनामी बदमाश और सुर्या गैंग सरगना सुरेश गुर्जर को दबोचने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी. विजयनगर पुलिस की टिप मिली थी कि सुरेश गुर्जर विजयनगर स्थित अपने परिजनों से मिलने घर आया हुआ है. पुलिस आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पूरी तैयारी से मौके पर पहुंची थी. इसमें खुद थानाधिकारी शामिल थे.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सुरेश गुर्जर अपने साथियों के साथ सूर्या गैंग संचालित करके आमजन को धमकाने उनसे अवैध रंगदारी वसूलने का कार्य करता था. इससे पहले भी खरवा ग्राम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी सुरेश गुर्जर ने फायरिंग करने का आरोप लगा था और विजयनगर थाने में उसके खिलाफ प्रकरण संख्या 59/2023 व 60/2023 दर्ज है. साथ ही, उसके खिलाफ अन्य थानों में मामले में दर्ज हैं.
आरोपी सुरेश गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर निवासी इन्द्रा कॉलोनी, विजयनगर को गिरफ्तारी के दौरान विजयनगर पुलिस के थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी एएसआई शिवचरण घनश्याम बजरंगसिंह गजेन्द्र नरेन्द्र राधेलाल सहित अन्य टीम के सदस्य मौजूद थे.
पिछली बार अजमेर जिले के दौरे पर आई पूर्व सीएम राजे के आगमन से ठीक पहले भी ऐसी वारदात रिपोर्ट हुई थी. राजे सड़क मार्ग से गुजरते हुए ब्यावर जा रहीं थीं और उनका कफिला खरवा गांव पहुंचता उससे पहले फायरिंग की घटना हो गई. तब दो गुटों में हुई कहासुनी दौरान एक युवक ने हवा में बंदूक लहराते हुए फायरिंग कर दी थी और काफिले में अफरातफरी मच गई थी.
ये भी पढ़ें-राजस्थान चुनावः भाजपा की तीसरी लिस्ट फाइनल, CEC की बैठक के बाद प्रत्याशियों की घोषणा पर आई यह अपडेट