विज्ञापन

सड़े-गले फल का जूस पिला रहा था जयपुर का फेमस श्याम जूस सेंटर, हमेशा लगी रहती थी ग्राहकों की कतार

Food Safety Department Raid: जयपुर के फेमस श्याम जूस सेंटर (Shyam Juice Centre) पर फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी में कई गड़बड़ियां पकड़ में आई है. टीम ने श्याम जूस सेंटर से बड़ी मात्रा में सड़े-गले फल बरामद किए.

सड़े-गले फल का जूस पिला रहा था जयपुर का फेमस श्याम जूस सेंटर, हमेशा लगी रहती थी ग्राहकों की कतार
जयपुर के श्याम जूस सेंटर पर छापेमारी करती टीम.

Food Safety Department Raid: जयपुर के प्रसिद्ध श्याम जूस सेंटर में लोगों को सड़े-गले फलों का जूस परोसा जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने आज श्याम जूस सेंटर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम के सदस्यों को भारी मात्रा में सड़े हुए फल मिले, इन्हीं फलों से जूस बनाया जा रहा था. मिक्सी और जूसर पर फफूंद जमा था. दुकान के अंदर गंदगी जमी हुई थी. बताया जाता है कि श्याम जूस सेंटर पर जूस पीने वाले लोगों की हमेशा कतार लगी रहती थी. यहां का स्टाफ वॉकी-टॉकी से ऑर्डर लेता था. अब इस खबर के सामने आने के बाद श्याम जूस सेंटर से जूस पीने वाले लोग अपने आप को छला महसूस कर रहे हैं. 

टीम के पहुंचते ही मचा हड़कंप, संचालक को नोटिस

टीम के पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सफाई शुरू की गई. टीम के सदस्यों ने तुरंत जूस के सैंपल इकट्ठा किए. संचालक को नोटिस भी जारी किया गया. खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि श्याम जूस सेंटर में सड़े गले फलों का जूस लोगों को बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर हमने यहां अपनी टीम भेजी थी. 

हर रोज हजारों ग्लास जूस की होती है बिक्री

मालूम हो कि जयपुर का श्याम जूस सेंटर काफी प्रसिद्ध जूस सेंटर है. हर दिन हजारों ग्लास जूस की बिक्री होती है. कार्रवाई के बाद लोगों को पता चला कि यहां इस क्वालिटी का जूस मिलता है. वरना लोग बेहतर गुणवत्ता के जूस के लिए यहां पहुंचते थे. 

राजस्थान में मिलावटखोरों पर हो रही लगातार कार्रवाई

राजस्थान में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई हो रही है. सिर्फ पिछले दो महीने में 60 हजार लीटर मिलावटी, घी और तेल बरामद हुआ है. 

बीते दो महीने में मिलावटखोरों पर हुई बड़ी कार्रवाई

  • 2 जुलाई - 3200 किलो आचार, मुरब्बा जब्त, इंदौर से जयपुर लाया जा रहा 1500 लीटर नकली घी जब्त.
  • 9 जुलाई - झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में 5300 लीटर मिलावटी सरसों तेल जब्त.
  • 16 जुलाई - 800 किलो पनीर जब्त.
  • 1 अगस्त - होटल ग्रैंड उनियारा में महीनों पुराना खाना नष्ट किया गया. 
  • 7 और 8 अगस्त को 2284 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई. सैंपल लिए गए. 
  • 12 अगस्त को इंदौर से जयपुर लाया जा रहा 1200 लीटर घी सीज.
  • 20 अगस्त - एसएमएस अस्पताल के बाहर फूड वेंडर्स पर छापेमारी. सड़े हुए फल से जूस बनाया जा रहा था.
  • 23 अगस्त - शास्त्री नगर में बसंत डेयरी पर छापा.
  • 27 अगस्त - अफजल विहार कॉलोनी में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का सामान जब्त. 1000 लीटर घी जब्त.

यह भी पढ़ें - जयपुर में सरस, लोटस के डिब्बे में नकली घी की हो रही सप्लाई, फैक्ट्री से 1000 लीटर नकली घी जब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close