
Rajasthan News: कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया. डॉ. शर्मा ने कहा ''चिकित्सा और शिक्षा जैसे विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से पिछले दो वर्षों में इस सरकार ने दोनों ही क्षेत्रों की जड़ें हिला दी हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब राजस्थान चिकित्सा सेवाओं में देश का नंबर वन राज्य था. हमारा राजस्थान मॉडल देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया था.''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने निशुल्क दवा, निशुल्क जांच, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 17 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए. लेकिन वर्तमान सरकार ने आते ही 25 लाख रुपये का बीमा कवरेज खत्म कर दिया, जिससे जनता अब अपने इलाज को लेकर असमंजस में है और निजी अस्पताल योजना से अलग हो गए हैं.
''चोरी और ऊपर से सीना जोरी''
पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''सरकार मुफ्त दवा के नाम पर जहरीली सिरप जैसी दवाइयाँ बेच रही है, जिनसे बच्चों की मौतें हो रही हैं और लोगों की किडनी खराब हो रही है. ऊपर से सरकार कहती है कि किसी की मौत नहीं हुई, यह तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी है.''
''आम आदमी और छात्र सभी निराश हैं''
शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि “राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI अध्यक्ष पर हमला शिक्षा के मंदिरों का अपमान है.” उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय न तो ऑक्सीजन की कमी हुई, न इंजेक्शन की. “कोविड मैनेजमेंट में राजस्थान देश का आदर्श बना, आज किसान, आम आदमी और छात्र सभी निराश हैं. जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है. कांग्रेस फिर से उसी विश्वास को वापस लाने के लिए मैदान में है.''
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कफ सिरप की विवादित दवा हुई बैन, इसके बदले डॉक्टर कौनसी दवा लिख रहे हैं ?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.