
Rajasthan Assembly Election 2023: जैसलमेर जिले के पोखरण विधानसभा सीट से बुधवार को भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पूरी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. उन्होंने नामांकन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल से आज के दिन का आप और हम सभी इंतजार कर रहे थे. 5 साल पहले भी एक ऐसी सभा हुई थी और हमने संकल्प लिया था कि भगवा को झुकने नही देंगे. लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ी कमी और कमजोरी रह गई और हमारे इस भगवा का पोकरण में अपमान हुआ.
मालूम की पिछले विधानसभा चुनाव में महंत प्रताप पूरी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्हें कांग्रेस के सालेह मोहम्मद ने बहुत काम अंतर से हरा दिया था.
)
गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 5 साल पहले में सभा में नहीं आ पाया था, आज आप लोगों के बीच आया हूं. प्रताप पूरी जी महाराज के लिए झोली फैलाकर वोट मांगता हूं. मेरी इज्जत के लिए, मेरी प्रतिष्ठा के लिए भगवे का सम्मान बढ़ना चाहिए.
मेरे लिए थोड़ा भी सम्मान अगर आपके मन में है तो पूरी ताकत के साथ आज से, लेकर 25 नवंबर को शाम को जब तक आखिरी वोट पेटी में नही पड़ जाता न रुकेंगे,न थकेंगे न ही झुकेंगे और अबकी बार पोकरण में भगवा फहराकर ही दम लेंगे.यह संकल्प करवाने के लिए आज मैं आप लोगों के बीच आया हूं.