विज्ञापन

गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, गोगाजी महाराज का दर्शन होगा सुलभ

Gogamedi Fair 2024: राजस्थान के लोकदेवता गोगाजी महाराज का मंदिर हनुमानगढ़ जिले में है. जहां 27 से 30 अगस्त के बीच मेले का आयोजन होगा. इस मेले में जुटने वाली भारी भीड़ के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, गोगाजी महाराज का दर्शन होगा सुलभ
भारतीय रेल.

Gogamedi Fair 2024: राजस्थान में बाबा रामदेव और गोगाजी महाराज प्रमुख लोक देवता हैं, जिन्हें लाखों लोग देवता के रूप में मानते और पूजते हैं. गोगाजी महाराज का मंदिर हनुमानगढ़ जिले में है. जहां गोगाजी महाराज का मेला इस वर्ष भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को भरा जाएगा. 27 से 30 अगस्त के बीच लगने वाले इस मेले में लाखों लोग पहुंचेंगे. इस मेले में शामिल होने तथा बाबा के दर्शन करने के लिए राजस्थान के लगभग विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु गोगामेड़ी पहुंचते हैं.

गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे ने तीन ट्रेनों का किया ऐलान

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस मेले के दौरान ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने गोगामेड़ी मेला के लिए 3 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है.

गोगामेड़ी मेले के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 04723, रेवाड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल ट्रेन 27, 28 और 30 अगस्त (03 ट्रिप) को रेवाड़ी से 10.50 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04724, सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 27, 28 व 30 अगस्त (03 ट्रिप) को सादुलपुर से 14.10 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. 
  2. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04732, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 31 अगस्त (04 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04729, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 31अगस्त (04 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 08.10 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  3. इसी तरह गाडी संख्या 04726, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 30 अगस्त (03 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 14.50 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04725, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 30 अगस्त (03 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 20.20 बजे प्रस्थान कर 00.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी.

यह भी पढ़ें - जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, तहसीलदार सहित JDA के 7 कर्मचारी गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मंहगे शौक ने बनाया शातिर चोर, दिन में नौकरी-रात में रेकी, कई जिलों में ऐसे गायब करता था बाइक
गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, गोगाजी महाराज का दर्शन होगा सुलभ
Dholpur News On Rishi Panchami four girls downing in overflowing Parvati river
Next Article
Dholpur News: ऋषि पंचमी पर उफनती पार्वती नदी में बहीं चार लड़कियां, पल भर में ही गहरे पानी में हो गईं लापता
Close