)
Baran News: राजस्थान के बारां में सरकारी शिक्षक दंपत्ति द्वारा खुद की जगह किराए पर शिक्षक रखकर सरकार को चूना लगाने वाली शिक्षक दंपति पर सरकार अब सख्त हो गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Rajasthan Education Minister Madan Dilawar) ने सोमवार को शिक्षक दंपत्ति से ब्याज सहित रकम वसूली के निर्देश दिए हैं और जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की पूरी जांच के आदेश भी दिए हैं.
5 हजार रुप् महीने पर लगा रखे थे प्राइवेट शिक्षक
बारां जिले के राजपुरा विद्यालय में विगत 20 सालों से अध्यापन का कार्य करवा रहे एक दंपति के द्वारा 5000 रुप् महीना में एवजी अध्यापक लगाकर अध्यापन का कार्य करवाया जा रहा था. मामला खुलने के बाद 21 दिसंबर 2023 में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो एवीजी टीचरों समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी .प्रथम दृष्टया यह पाया गया था कि अध्यापक दंपति द्वारा एवजी अध्यापक लगाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सरकार को चूना लगा रहे हैं.
छेड़छाड़ के दोषियों के घर पर चलेगा बुलडोज़र
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दो दिवसीय बारां जिले के अंता के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने यह भी कहा कि, अंता में पिछले दिनों सरकारी विद्यालय के अध्यापक द्वारा विद्यालय की कक्षा 11 वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिन पर भी नियमानुसार कार्रवाई दोषियों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा.