विज्ञापन

Rajasthan Crime: घर के अंदर जमीन में गड़े 'खजाने' की चोरी, पोते ने दे दी मूक बधिर दादा की 'बलि', 6 गिरफ्तार

Baran Murder Case: पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले भी दो बार इस खजाने को चुराने की कोशिश की थी, लेकिन रामचरण सुमन के जागने से वे नाकाम हो गए थे.

Rajasthan Crime: घर के अंदर जमीन में गड़े 'खजाने' की चोरी, पोते ने दे दी मूक बधिर दादा की 'बलि', 6 गिरफ्तार
पोते ने मूक-बधिर दादा की हत्या कर निकाला गड़ा खजाना, राजस्थान के बारां में 6 आरोपी गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के रीवा गांव में 'खजाने' की चाहत में रिश्तों का कत्ल हो गया. जमीन में गड़ा हुआ पुराना धन निकालने के लिए एक मूक-बधिर बुजुर्ग की उसके ही परिवार के पोते ने बेरहमी से हत्या कर दी. बुजुर्ग रामचरण सुमन को मौत के घाट उतारने की इस वारदात में कुल 8 लोगों ने मिलकर योजना बनाई थी, जिनमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है.

क्या है मामला?

यह दिल दहला देने वाली वारदात 1 अगस्त की रात को हुई थी, जब 70 साल के रामचरण सुमन अपने घर में अकेले थे. आरोप है कि रामचरण के पोते कमल सुमन को यह जानकारी थी कि दादा के घर में जमीन के अंदर कोई पुराना खजाना (जेवर और नकदी) गड़ा हुआ है. कमल ने यह बात अपने कुछ साथियों को बताई और इसके बाद उनहोंने एक खौफनाक योजना बनाई.

पहले दो बार की नाकाम कोशिश

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले भी दो बार इस खजाने को चुराने की कोशिश की थी, लेकिन रामचरण सुमन के जागने से वे नाकाम हो गए थे. इसके बाद 1 अगस्त की रात को फिर से 8 लोगों की गैंग ने मिलकर रामचरण के घर पर धावा बोला. चार आरोपी पीछे के रास्ते से घर में घुसे, रामचरण के हाथ-पैर साफी और शर्ट से बांध दिए गए, मुंह पर प्लास्टिक टेप चिपका दी गई. इससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई.

8 में से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 2 की तलाश जारी है.

8 में से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 2 की तलाश जारी है.
Photo Credit: NDTV Reporter

गड्ढा खोदा और खजाना निकाल ले गए

हत्या के बाद आरोपियों ने उसी कमरे में गड्ढा खोदकर वहां से जेवरात और नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गए. दो आरोपी बाहर निगरानी करते रहे, ताकि कोई पकड़ में न आए. घटना की जानकारी 2 अगस्त को तब लगी जब रामचरण की बेटी सीमा सुमन घर पहुंची और पिता की लाश पलंग पर उलटी अवस्था में पड़ी मिली.

पोते ने निभाई मुखबिर की भूमिका

जांच में सामने आया कि पोता कमल और गांव का ही एक और व्यक्ति भूरालाल सुमन, जो मृतक के करीबी रिश्तेदार थे, उन्होंने बाहर रहकर वारदात की पल-पल की खबर गैंग को दी. इस काम में मोटरसाइकिल, स्विफ्ट डिजायर कार, गैंती, ग्राइंडर और सरिया जैसे औजारों का इस्तेमाल हुआ.

पुलिस की कार्रवाई

बारां एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की गई और अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में ललित धाकड़, विनोद सुमन, राजेंद्र सुमन, राजा अली समेत अन्य शामिल हैं. इनसे चुराए गए माल की बरामदगी की कोशिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें:- 15 अगस्त से पहले भारत-पाक सीमा पर मिला संदिग्ध कैमरा ड्रोन, BSF जांच में जुटी

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close